रेसिपी: इस क्रिसमस जरूर ट्राई करें बिना अंडे का रेड वेलवेट केक, बिना ओवन के मिनटों में जाएगा बन
- कल धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस
- जरूर ट्राई करें रेड वेलवेट केक
- जानें सिंपल रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कल क्रिसमस धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। ज्यादातर लोगों ने कल केक बनाने की तैयारी भी कर ली होगी। लेकिन कुछ लोग होंगे जिन्होंने ये अभी तक डिसाइड नहीं किया होगा कि उन्हें कौन से फ्लेवर का केक बनाना है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो चिंता मत कीजिए। आज हम आपके लिए एग्ग्लेस्स रेड वेलवेत केक बनाने की सबसे सिंपल रेसिपी लेकर आए हैं। इस केक को बनाने के लिए आपको ओवन की भी जरूत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं बेकरी स्टाइल रेड वेलवेट केक बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
सामग्री
1 + ½ कप (180 ग्राम) मैदा, छना हुआ
2 बड़े चम्मच (15 ग्राम) कोको पाउडर
1 चम्मच (6 ग्राम) बेकिंग सोडा
1 कप (200 ग्राम) कैस्टर शुगर
½ कप (120 एमएल) वनस्पति तेल
¼ कप (72 ग्राम) दही
2 चम्मच (10 एमएल) नींबू का रस
2 चम्मच (10 एमएल) वेनिला एक्सट्रैक्ट
4-5 चम्मच (20-25 एमएल) लाल खाद्य रंग
1 कप (237 एमएल) दूध + 1 बड़ा चम्मच सिरका
क्रेडिट- Bake With Shivesh
Created On :   24 Dec 2024 6:53 PM IST