रेसिपी: होम मेड मिल्क पाउडर पेडे से कराएं घर पर आए मेहमानों का मुंह मीठा, मन हो जाएगा मीठ-मीठा

  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट और सॉफ्ट-सॉफ्ट मिठाई
  • मिल्क पाउडर पेडे बाजार की मिठाई को भी छोड़ देंगे पीछे
  • जानें पेडे बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, भोपाल। फेस्टिवल का मजा मिठाईयों के बिना बिलकुल अधूरा लगता है। वैसे भी इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है तो हम सभी के घरों में ढेर सारी मिठाईयां आ रही होंगी। त्योहार के समय मिठाईयों के साथ-साथ मेहमान भी आते रहते हैं। ऐसे में हम अक्सर उन्हें बाजार का मीठा खिलाकर उनका मुंह मीठा करते हैं। लेकिन क्यों ना इस बार आप घर पर ही मीठा बनाएं? चिंता मत कीजिए क्योंकि मिठाई बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है और ना ही इसके लिए ज्यादा सामग्री की जरूरत पड़ती है। आज हम आपके लिए बिना मावा का पेडा बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है। तो चलिए जानते हैं मिल्क पाउडर पेडा बनाने की सामग्री।

यह भी पढ़े -इस नवरात्रि घर पर खिलाने वाले हैं कन्या, तो इस आसान से सूजी के हलवे को करें ट्राई, दुर्गा माता के साथ-साथ कन्याएं भी हो जाएंगी खुश

सामग्री

मिल्क पाउडर पेड़ा के लिए सामग्री

देसी घी- 2 बड़े चम्मच

दूध- 1 कप (225 मिली)

मिल्क पाउडर- 2 कप (250 ग्राम)

चीनी पाउडर- 1/2 कप (75 ग्राम)

छोटी इलायची- 4 दरदरी पिसी हुई

पिस्ता कतरन

क्रेडिट- NishaMadhulika

Created On :   9 Oct 2024 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story