रेसिपी: सिर्फ दूध से तैयार करें स्वादिष्ट और लच्छेदार रबड़ी, जानें मिनटों में 1 किलो रबड़ी बनाने की आसान विधि
- रबड़ी है भारत की लोकप्रिय डिश
- बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी है पसंद
- जानें हलवाई स्टाइल रबड़ी बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबड़ी भारत की काफी ज्यादा फेमस डिश है। बच्चे हों या बड़े ये मिठाई कई लोगों की पसंद है। ऐसे में हममें से कई लोग सोचते हैं कि काश हम भी हलवाई जैसी स्वादिष्ट रबड़ी घर पर बना पाते। इसलिए आज हम आपके लिए, केवल सात मिनट में टेस्टी और लच्छेदार रबड़ी बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आपके घर में कोई पार्टी या खुशखबरी हो तो इस रेसिपी से ही परिवार और मेहमानों का मुंह मीठा कराएं। तो चलिए जानते हैं हलवाई जैसी स्वादिष्ट रबड़ी बनाने के लिए आपको कौन-कौन से स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी।
सामग्री
पानी- 2-3 चम्मच
फुल क्रीम दूध- 1 लीटर
केसर दूध- थोड़ा
हरी इलायची- 2
चीनी- 6 बड़े चम्मच
सफेद ब्रेड- 2 स्लाइस
बादाम के बीज/चिरौंजी/चारोली- थोड़ा
पिस्ता- थोड़ा
बादाम- थोड़ा
कुछ गुलाब की पंखुड़ियां
क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   19 Nov 2024 5:09 PM IST