रेसिपी: घर पर बच गई हैं रोटियां, तो ना हों परेशान, इस रेसिपी से बनाएं बिल्कुल स्वादिष्ट और हेल्दी पोहे, खाकर सब करेंगे तारीफ

  • घर पर बची रोटियों से ना हों परेशान
  • घर पर बनाएं रोटी का पोहा
  • रोटी का पोहा बनाने के लिए सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर पर रात या दिन की रोटी बच जाती है। और उसको खाने का मन नहीं है। लेकिन फेंकना भी नहीं चाहते हैं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही आसान और शानदार रेसिपी। इसको बनाना बहुत ही सिंपल है। साथ ही इसका स्वाद भी एकदम लाजवाब है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे लेफ्टओवर रोटी का इस्तेमाल करके आप पोहा बना सकते हैं। वो भी बिल्कुल आराम से। ये पोहा जितना ज्यादा हेल्दी है उतना ही खाने में भी टेस्टी लगेगा। तो अब रोटी बच जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आराम से रोटी का पोहा बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी एकदम आसान और स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में। साथ ही जानेंगे इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री के बारे में भी।

यह भी पढ़े -कुछ तीखा खाने की हो रही है क्रेविंग, तो ट्राई करें इस शानदार चिली मशरूम की रेसिपी को, खाकर हो जाएगी क्रेविंग खत्म

रोटी का पोहा बनाने के लिए सामग्री

बची हुई रोटी या चपाती-5 (आप ताज़ी रोटी या चपाती भी इस्तेमाल कर सकते हैं)

मूंगफली-50 ग्राम

कटा हुआ प्याज-1 (बड़ा)

करी पत्ता-8 से 10

कटी हुई हरी मिर्च-2 से 3

खाना पकाने का तेल-3 से 4 बड़े चम्मच

जीरा-1/3 छोटा चम्मच

सरसों के बीज-1/3 छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर-1/3 छोटा चम्मच

स्वादानुसार नमक

नींबू का रस-1 बड़ा चम्मच

धनिया पत्ता-1/3 कप

वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen

Created On :   18 Nov 2024 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story