रेसिपी: अपने पार्टनर के लिए जरूर बनाएं हेल्दी एंड क्रीमी पनीर मैकरोनी, प्रॉमिस डे बन जाएगा यादगार
- 11 फरवरी को मनाया जाता है प्रॉमिस डे
- वैलेंटाइन वीक का है पांचवा दिन
- पार्टनर के लिए बनाएं कुछ हेल्दी एंड टेस्टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक जारी है। कल यानि मंगलवार (11 फरवरी) को वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है जिसे प्रॉमिस डे के रूम में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं। अगर आप प्रॉमिस डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के लिए कुछ अपने हाथों से बना कर ले जाएं। आज हम आपके लिए मैकरोनी बनाने की हेल्दी और टेस्टी रेसिपी लेकर आए हैं। हेल्दी इसलिए क्योंकि इसमें कई सारी सब्जियों और पनीर का भी इस्तेमाल हुआ है। इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात ये है कि ये बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाती है। तो चलिए जानते हैं पनीर की हेल्दी मैकरोनी बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
पनीर मैकरोनी बनाने के लिए सामग्री
उबली हुई मैकरोनी (1 कटोरी)
कटी हुई शिमला मिर्च (हरा, लाल, पीला) और प्याज
जुचिनी और लाल गोभी
हंग कर्ड (2 बड़े चम्मच)
मेयोनेज (1 बड़ा चम्मच)
कटा हुआ लहसुन (½ बड़ा चम्मच)
गार्लिक बटर (पिघला हुआ बटर जिसमें धनिया पत्ती, अजवायन और मिर्च के टुकड़े मिलाए गए हों)
पनीर (6-8 छोटे टुकड़े)
नमक और काली मिर्च, अजवायन और मिर्च के टुकड़े (स्वादानुसार)
क्रेडिट- Aashayan Ravishing Ideas
Created On :   10 Feb 2025 2:23 PM IST