Snacks: बनाएं मशरूम के क्रिस्पी पकोड़े, आसान है रेसिपी

Snacks: बनाएं मशरूम के क्रिस्पी पकोड़े, आसान है रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश के मौसम में पकोड़े भला कौन खाना नहीं चाहता। बच्चों से लेकर बड़ों तक लगभग सभी को पकोड़े पसंद होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी मशरूम के पकोड़े का स्वाद चखा है। इनका स्वाद बेमिसाल होता है और ये बहुत ही क्रिस्पी होते हैं। फिलहाल बारिश का मौसम अपने आखिरी दिनों में है। ऐसे में यदि आपने घर पर कभी पकोड़े ट्राय किए नहीं किए हैं तो बता दें कि इन्हें बनाना बेहद आसान है। 

आज हम आपको Rita Arora Recipes के जरिए "मशरूम क्रिस्पी पकोड़े" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको अधिक सामग्री की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं इसे बनाने में आपको 15 से 20 मिनट का समय लग सकता है। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

जानें कस्टर्ड केक बनाने की सबसे आसान रेसिपी, नहीं होगी ओवन और एग की जरूरत

सामग्री

मात्रा

मशरूम

15-17 

प्याज बारीक कटा हुआ  

2 बड़े चम्मच

शिमला मिर्च

2 बड़े चम्मच 

ताजा धनिया पत्ता

1 बड़ा चम्मच 

पनीर

3 बड़े चम्मच 

शेजवान चटनी

1 बड़ा चम्मच 

रिफाइंड आटा

3 बड़े चम्मच 

मकई का आटा

3 बड़े चम्मच 

नमक

स्वादअनुसार

काली मिर्च पाउडर

1/4 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर

आवश्यकतानुसार

ब्रेडक्रंब  

आवश्यकतानुसार

Video Source: Rita Arora Recipes
 

Created On :   25 Sept 2020 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story