RECIPE: लॉकडाउन में घर पर बनाएं चॉकलेट मौजी केक, देखते ही मुंह में आएगा पानी

RECIPE: लॉकडाउन में घर पर बनाएं चॉकलेट मौजी केक, देखते ही मुंह में आएगा पानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन में बोर हो रहे हैं तो चलिए आपके कुकिंग टैलेंट को निखारते हैं और घर पर बनाते हैं "चॉकलेट मौजी केक"। bhaskarhindi.com के इस खास रेसिपी से ये केक बेहद ही सॉफ्ट एंड स्पंजी बनेगा। तो चलिए करते हैं कुछ मीठे की तैयारी।

सामग्री:

  • 1/2 बाउल शक्कर
  • 1 बाउल मैदा
  • 1/2 बाउल कोको पाउडर
  • 2 कप दूध
  • 1/2 क्रीम
  • चोको चिप्स
  • चोको पाउडर

RECIPE: लॉकडाउन में घर पर बनाएं दूध कुल्फी, गर्मी में देगा ताजगी का एहसास

बनाने की विधि:
1. एक बाउल में 1/2 बाउल शक्कर, 1 बाउल मैदा और 1/2 बाउल कोको पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें
2. दो कप दूध और 1/2 कप क्रीम डालकर अच्छे से मिलाकर छान लें
3. छानकर अच्छे से उबाल लें
4. चोको चिप्स डालकर अच्छे से उबाल लें
5. छासे में डालकर 6 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें
6. छ: घंटे बाद फ्रिज से निकालकर केक पर चोको पाउडर छिड़कें

RECIPE: घर पर बनाएं ब्रेड समोसा, सभी पूछेंगे रेसिपी

तैयारी है सॉफ्ट एंड टेस्टी "चॉकलेट मौजी केक"।

Created On :   9 April 2020 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story