RECIPE: आलु से बनाए चटपटा नाश्ता, 5 इजी स्टेप से बनेगा 'फ्रेंच शॉट्स'

RECIPE: आलु से बनाए चटपटा नाश्ता, 5 इजी स्टेप से बनेगा 'फ्रेंच शॉट्स'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आलु किसी भी सब्जी के साथ मिक्स हो जाता है, इसलिए आलु से भी हम कई तरह के मजेदार डिश बना सकते हैं। आपके लिए bhaskarhindi.com एक ऐसी ही रेसिपी लेकर आया है। जिसे देखते ही मुंह में पानी आ जाएगा और इसे बनाना बेहद ही आसान है। इसे आप होली के अवसर पर भी बना सकते हैं। साथ ही इसे आप व्रत के लिए बना सकते हैं। तो चलिए घर पर बनाते हैं इजी एंड टेस्टी "फ्रेंच शॉट्स"।

सामग्री:

  • क्यूब साइज में कटे हुए आलु
  • नमक
  • ऑयल
  • लाल मिर्च पाउडर
  • चाट मसाला

RECIPE: घर पर बनाएं चाइनिज खाना, इजी स्टेप से बनेगा "वेज फ्राइड राइस"

बनाने की विधि:
1. कटे हुए आलु को ठंडे पानी में 5 मिनट तक भिगोये
2. एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें नमक मिलाएं
3. आलु डालकर फिर से 5 मिनट तक भिगोये
4. आलु को छानकर गर्म तेल में डीप फ्राई करें
5. बाउल में निकालकर उसपर लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला छिड़कें

RECIPE: घर पर बनाएं आटा डोसा, 3 इजी स्टेप में बनेगा टेस्टी डोसा

टेस्टी एंड स्पाइसी "फ्रेंच शॉट्स" बनकर तैयार है। इसे आप टोमैटो सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।

Created On :   5 March 2020 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story