टेस्टी और हेल्दी साबूदाना थालीपीठ के साथ इस नवरात्री व्रत को बनाइए स्पेशल

Navratri Special Fast Recipes: Tasty and Healthy Sabudana Thalipeeth
टेस्टी और हेल्दी साबूदाना थालीपीठ के साथ इस नवरात्री व्रत को बनाइए स्पेशल
टेस्टी और हेल्दी साबूदाना थालीपीठ के साथ इस नवरात्री व्रत को बनाइए स्पेशल

डिजिटल डेस्क। चैत्र नवरात्र की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर लोग व्रत-उपवास रखते हैं। ऐसे में कई लोग सिर्फ फलाहार ही करते हैं और फलाहार में सबसे पहले नाम आता है साबूदाना का। तो क्यों न आज हम भी आपको साबूदाना की एक बहुत ही अच्छी रेसिपी बताएं। तो चलिए बताते हैं साबूदाना थालीपीठ रेसिपी। साबूदाना थालीपीठ एक महाराष्ट्रियन डिश है। इसे व्रत के दिनों में फलाहार के रूप में बना कर खा सकते हैं या इसके अलावा इसे नाश्ते या शाम के समय कम भूख के समय भी खाने के लिए भी बना सकते हैं।

आवश्यक सामग्री
साबूदाना 1/2 कप भीगा हुआ
राजगीरा आटा 1/2 कप
2 आलू उबले हुए
मूंगफली 1 टेबल स्पून दरदरी पिसी हुई
घी 2 टेबल स्पून
अदरक एक छोटा चम्मच कद्दूकस
हरी मिर्च  2 (बारीक कटी हुई)
हरा धनिया 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
जीरा 1/2 छोटी चम्मच
काली मिर्च पाउडर ताजा कुटा हुआ 1/4 छोटी चम्मच
सेंधा नमक 3/4 छोटी चम्मच

विधि
सबसे पहले आलू को छीलकर कद्दूकस करलें। अब इसमें सभी सामग्री मिला लें और इसे आटे की तरह गूंथ लें। इसके बाद थालीपीठ बनाने के लिए तवा गरम करें। चकले पर एक पॉलीथीन शीट रखें, हाथ में जरा सा घी लगाकर हाथों को चिकना करके, आटे की छोटी-छोटी गोल लोई बनाएं और उन्हें हाथों से चपटा करलें। अब चकले पर रखी पॉलीथीन की शीट पर लोई को रखें और इसमें थोड़ा सा घी लगाएं। अब इसे पॉलीथीन की शीट से कवर कर दें। फिर लोई को बेलन से या हाथों से हल्का हल्का प्रेस करें करीब 3 से 4 इंच के व्यास तक। 

अब गरम तवे पर थोड़ा घी डालकर चारों ओर लगा दीजिये, बेली हुई थालीपीठ को पॉलीथीन शीट से हटाकर तवे पर डाल दीजिए। थालीपीठ के बीच में एक छेद कर दीजिए और इस छेद में घी डालें और थालीपीठ के चारों ओर भी थोड़ा सा घी डाल दीजिए। जब थालीपीठ का कलर थोड़ा ऊपर से डार्क हो जाए तो इसे पलट दीजिए और दोनों ओर से अच्छे तरह सिक जाने पर इसे प्लेट में निकाल लीजिए।

इसी तरह से सभी थालीपीठ बनाकर तैयार कर लीजिए। इतने आटे में लगभग 8 थालीपीठ बनकर तैयार हो जाएंगे। साबूदाना थालीपीठ को आप दही या हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये ये बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

 

Created On :   6 April 2019 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story