गर्मियों में शरीर के लिए फायदेमंद है कैरी की चटनी, इस शानदार तरीके से बनाकर करें तैयार
By - Bhaskar Hindi |12 April 2023 5:59 PM IST
रेसिपी गर्मियों में शरीर के लिए फायदेमंद है कैरी की चटनी, इस शानदार तरीके से बनाकर करें तैयार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया हैं और गर्मी का मौसम आते ही हमे कच्ची कैरी की याद आने लगती हैं। समर सीजन में हमे बाजार में कच्ची कैरी हर जगह देखने को मिलती है। कैरी से वैसे तो कई तरह की रेसिपीज तैयार की जाती है लेकिन केरी की चट्टी की बात ही कुछ और है। इस मौसम में ये ना सिर्फ स्वादिष्ट लगती है बल्कि इसे खाने से कई तरह के फायदे भी होते हैं। तेज गर्मी के बीच कैरी न सिर्फ शरीर को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि लू लगने से भी बचने में मदद करता है। आज हम आपको लिए केरी की चट्टी बनाने की एक शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। जो आपको एक अलग और नया टेस्ट देगी।
सामग्री
कच्चे आम – 2
हरा धनिया – 200 ग्राम
हरी मिर्च – 5-6
लहसुन – 7-8 कली
भुना जीरा – 1/2 टी स्पून
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   12 April 2023 4:37 PM IST
Next Story