Breakfast: घर पर बनाएं चीज गार्लिक पोटैटो बटन, नहीं भूल पाएंगे स्वाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह ब्रेकफास्ट के समय कुछ अच्छा खाने का मन हर किसी का होता है। वहीं पिज्जा या गार्लिक ब्रेड का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन यदि आपको इससे भी अच्छा नाश्ता मिले तो जो स्वादिष्ट होने के साथ कुछ हेल्दी भी हो। यही नहीं इसे आसानी से बनाया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसा ही नाश्ता बताने जा रहे हैं।
दरअसल, आज हम आपको कुक के साथ पारुल के जरिए से बताने जा रहे हैं "चीजी गार्लिक पोटेटो बटन्स" रेसिपी के बारे में। यह बहुत ही अधिक स्वादिष्ट होते हैं। बनाने में भी यह रेसिपी काफी आसान है। इसे बच्चों के साथ बड़े भी काफी पसंद करेंगे। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...
दस मिनट में बनाएं खस्ता परतदार मठरी, जानें आसान रेसिपी
सामग्री मात्रा
उबले हुए आलू 5
काली मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च फलैक्स 1 छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
मिश्रित हर्ब्स 1 चम्मच
तेल 1 चम्मच
बेकिंग पाउडर 1 चम्मच:
मक्खन 1 चम्मच
मोजोरेला पनीर 4 बड़े चम्मच
कटा हुआ लहसुन 1 बड़ा चम्मच
कटी हुई शिमला मिर्च 2 बड़े चम्मच
उबला हुआ स्वीट कॉर्न 1 बड़ा चम्मच
बारीक कटा हरा धनिया
Created On :   23 Nov 2020 5:02 PM IST