रेसिपी: बाहर की नमकीन खा-खाकर हो गए हैं बोर, तो इस होली में घर पर ही बनाएं शानदार नमकीन, सभी लोग हो जाएंगे खुश
- होली का त्योहार होता है बहुत ही खास
- घर पर बनाएं स्वादिष्ट नमकीन
- नमकीन बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में सभी के घरों में त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोग गुजिया और नमक पारे के साथ और भी कई सारे पकवान बनाने और खाने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। अब तक तो होली का नाश्ता बनाने के लिए ज्यादातर लोगों के घरों में सामान भी आ गया होगा। कई सारे लोग तो तरह-तरह की नमकीनें भी लाते हैं। लेकिन इस बार हम आपके लिए घर की बनी नमकीन की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप घर पर ही मार्केट जैसी नमकीन बना पाएंगी। ये नमकीन इतनी ज्यादा स्वादिष्ट है कि सभी लोग खाकर बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएंगे। तो चलिए इस घर पर बनने वाली स्वादिष्ट नमकीन की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
नमकीन बनाने के लिए सामग्री
पोहा - 1 कप
मूंगफली - 2 बड़े चम्मच
भुनी चना दाल - 1 कप
सूखा नारियल
बादाम - 1/2 कप
काजू
किशमिश - 1/2 कप
करी पत्ता
तेल - 2 बड़े चम्मच
सीक्रेट मसाला
धनिया पाउडर - 2 बड़े चम्मच
जीरा - 1 बड़ा चम्मच
सौंफ - 2 बड़े चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 2 छोटे चम्मच
काला नमक - 1 बड़ा चम्मच
स्वादानुसार नमक
हल्दी - 1 छोटा चम्मच
चाट मसाला - 1 बड़ा चम्मच
हींग - 1/2 छोटा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   10 March 2025 6:41 PM IST