रेसिपी: बिना मावे के घर पर बनाएं लौकी का टेस्टी हलवा, यहां जानिए पूरी रेसिपी
- लौकी का हल्वा घर पर बनाएं
- बिना मावे का इस्तेमाल किए
- यहां जानिए पूरी रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लौकी सबसे पौष्टिक सब्जियों में से एक है और इसकी खासियत यही है कि आप इससे नमकीन से लेकर मीठे व्यंजन तक बन सकते हैं। लौकी की सब्जी लगभग सभी घरों में बनाई और खाई जाती है, लेकिन गुणों के मामले में लौकी की खीर भी सब्जी से कम नहीं है। दूध के साथ मिलने पर तो यह और पौष्टिक हो जाती है। यह हेल्दी होने के साथ-साथ बहुत स्वादिष्ट भी होती है। चावल की खीर और सेवई का आनंद तो आपने कई बार लिया होगा, लेकिन अगर आपने कभी लौकी की खीर का स्वाद नहीं चखा है तो यहां हम इसे बनाने की सबसे आसान रेसिपी लेकर आए हैं।
सामग्री -
दूध - 1 लीटर (फुल फैट)
लौकी - 1 (750 ग्राम)
घी - 4 बड़ा चम्मच
चीनी - 120 ग्राम
इलायची पाउडर - एक चुटकी
चिरौंजी - 1 चम्मच
बादाम - 5-6 (कटा हुआ)
काजू - 5-6 (कटा हुआ)
वीडियो क्रेडिट - Your Food Lab
Created On :   31 March 2024 3:05 PM IST