रेसिपी: पार्टी स्टार्टर में बनाए पनीर कटलेट, जानिए टेस्ट में लाजवाब डिश की आसान रेसिपी

  • पार्टी स्टार्टर में बनाए पनीर कटलेट
  • जानिए टेस्ट में लाजवाब डिश की आसान रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर में पार्टी रखना मतलब ढेर सारी तैयारियां और किचन में खाने बनाने में घंटों का समय। इसीलिए अगर आप काम के चक्कर में पार्टी एन्जॉय नहीं कर पाते हैं तो ऐसी रेसिपीज को पार्टी की मेन्यू का हिस्सा बनाएं जो टेस्टी होने के साथ-साथ कम समय, सामान और मेहनत में बन जाए। इस तरह आप समय पर सारा काम भी खत्म कर पाएंगे और कम थकेंगे तो पार्टी भी अच्छे से एंजॉय कर पाएंगे। अगर आप घर पर कोई गेट टुगेदर या बर्थडे और एनिवर्सरी जैसे स्पेशल मौके पर पार्टी रख रहे हैं तो स्टारटर में पनीर कटलेट बना सकते हैं। इसे बनाने में काफी कम समय लगता है साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान है। इसके अलावा पनीर कटलेट का लाजवाब टेस्ट आपके लिए मेहमानों से तारीफ भी बटोरेंगे।

यह भी पढ़े -संडे को घर पर बनाएं क्रिस्पी आलू की स्वादिष्ट रेसिपी, सुबह के नाश्ते में मिलेगा भरपूर आनंद

सामग्री

आलू - 1 (उबालकर मैश किया हुआ)

प्याज - 1/2 (बारीक कटा हुआ)

धनिया पत्ता - कटा हुआ

चाट मसाला - 1/2 छोटा चम्मच

तेल - 1/2 छोटा चम्मच

ब्रेड क्रम्ब्स - 1 कप टोस्टेड

अदरक - 1 छोटा टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)

पनीर - 300 ग्राम

पत्तागोभी - कटा हुआ

शिमला मिर्च - 1/2 (बारीक कटा हुआ)

गाजर - 1/2 (कद्दूकस किया हुआ)

यह भी पढ़े -घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसी परफेक्ट पालक पनीर की सब्जी, यहां जानिए पूरी रेसिपी

गरम मसाला - 1/2 छोटा चम्मच

हरी मिर्च - 2 (बारीक कटा हुआ)

बेसन - 4 बड़े चम्मच

कच्चा आम पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच

नमक - स्वादानुसार

वीडियो क्रेडिट - Rajshri Food

यह भी पढ़े -कुछ टेस्टी और मीठा खाने का मन कर रहा है तो बनाए मलाई घेवर, जानिए राजस्थान की इस फेमस डिश की पूरी रेसिपी

Created On :   9 Jun 2024 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story