रेसिपी: घर पर बनाएं कैरेमल मसाला चाय, इवनिंग टाइम के लिए रहेगी परफेक्ट
By - Bhaskar Hindi |19 Jun 2024 8:51 PM IST
- घर पर ट्राई करें कैरेमल मसाला चाय
- जानिए बनाने की पूरी विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मानसून के सीजन में चाय और पकौड़े की बात ही अलग होती है। बारिश में चाय की चुस्कियां लेना किसको नहीं पसंद होगा। हालांकि, आपने बहुत सी चायों का आनंद लिया होगा। क्योंकि चाय को आप अलग-अलग तरीकों से बना सकते हैं। ऐसे ही हम भी एक तरीका लाए हैं जिसे आप एक बार बनाएंगे तो आप बार-बार बनाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं कैरेमल मसाला चाय की जिसको बनाना बहुत ही आसान है। इस चाय में कैरेमल का मीठा स्वाद और मसालों की खुशबू से आपका मन खुश हो जाएगा। आइए जानते हैं कैरेमल मसाला चाय की आसान सी रेसिपी।
सामग्री -
चीनी 2 बड़े चम्मच
चीनी को कैरामेलाइज़ करें
गर्म पानी 1 कप
दूध 1 कप
4-5 मिनट तक उबालें
चाय की पत्ती 1 छोटा चम्मच (स्वादानुसार)
वीडियो क्रेडिट - Gauri's Kitchen Delite
Created On :   19 Jun 2024 8:51 PM IST
Next Story