रेसिपी: घर पर बनाएं ब्रेड पुडिंग डिजर्ट, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आएगी पसंद
- घर में डिजर्ट में बनाएं ब्रेड पुडिंग
- जानिए बनाने की पूरी विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। ब्रेड अधिकांश लोग नाश्ते के तौर पर खाना पसंद करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आप उससे एक डिजर्ट भी बना सकते हैं। ब्रेड से एक बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी बनाई जा सकती है। इस से जुड़ी एक सीधी सादी रेसिपी का नाम है ब्रेड पुडिंग।इस रेसिपी को डिजर्ट के तौर पर खाया जाता है। इसे खाने में बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी कमाल का लगेगा। वैसे भी मीठे का नाम सुनते ही बहुत से लोगों के चहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाती है। आइए जानते हैं ब्रेड पुडिंग की आसान रेसिपी जो आपके फैमली मेंबर्स को काफी ज्यादा पसंद आएगी।
सामग्री -
* सफेद ब्रेड - 6
* चीनी - 1/4 कप
* दूध - 1.5 कप
* चीनी - 1/2 कप
* कस्टर्ड पाउडर - 4 बड़े चम्मच
* दूध - 1/2 कप
वीडियो क्रेडिट - CookwithParul
यह भी पढ़े -फादर्स डे के सेलिब्रेशन में घोलें मिठास, जानिए बिना अंडा का इस्तेमाल किए कैसे बनाएं सॉफ्ट और स्पंजी डोनट्स
Created On :   24 Jun 2024 8:12 PM IST