रेसिपी: कलाकंद बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल रेसिपी, त्योहार का मजा हो जाएगा दुगना
By - Bhaskar Hindi |12 Jan 2025 6:29 PM IST
- बड़े उत्साह के साथ मनाई जाएगी मकर संक्रांति
- घर की बनी मिठाई से कराएं मेहमानों का मुंह मीठा
- कलाकंद बनाने की सिंपल रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मकर संक्रांति 14 जनवरी को बड़े ही उत्साह के साध देशभर में मनाई जाएगी। इस दिन लोग परिवार के साथ पतंग उड़ाते हैं और तिल से बनी मिठाई खाते हैं। जैसे तिल के लड्डू और तिल की चिक्की। हालांकि, कई लोग तिल की मिठाइयों के साथ और भी तरह की मिठाई बनाते हैं। तो आज हम आपके लिए स्वादिष्ट कलाकंद की सबसे सिंपल रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आप ये रेसिपी फॉलो करेंगे तो आप त्योहार के भी पूरे मजे ले पाएंगे। चलिए जानते हैं ब्रेड से आप टेस्टी कलाकंद कैसे बना सकते हैं।
सामग्री
पानी- थोड़ा
दूध- 1.5 लीटर
केसर- थोड़ा
चीनी- 6 बड़े चम्मच
ब्रेड- 10 पीस
सूखे मेवे- थोड़ा
क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   12 Jan 2025 4:59 PM IST
Next Story