रेसिपी: घर पर बनाना चाहते हैं मार्कट जैसी कुरकुरी और टेस्टी जलेबी, तो इस रेसिपी को जरूर करें ट्रई, आ जाएगा दोगुना आनंद

  • घर पर बनाएं मार्केट जैसी जलेबी
  • इकदम कुरकुरी बनेगी जलेबी
  • जलेबी बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी मीठे में जलेबी खाने का मन होने लगता है। ऐसे में बाहर से लाने से अच्छा है आप घर पर ही जलेबी बना लें। लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि जलेबी बनाएं कैसे? आपको अगर जलेबी बनानी नहीं आती है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए बहुत ही आसान और मजेदार रेसिपी लेकर आए हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप घर पर ही मार्केट जैसी जलेबी घर पर ही बना पाएंगे। तो चलिए इस शानदार, टेस्टी और कुरकुरी जलेबी की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।

जलेबी बनाने के लिए सामग्री

2 कटोरी चीनी

1 कटोरी पानी

1 चुटकी इलाइची पाउडर

1 कटोरी मैदा

1 बड़ा चम्मच घी

1 पैकेट ईएनओ

1 कटोरी पानी

तेल/घी फ्राई करने के लिए

वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi

Created On :   3 Feb 2025 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story