स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: इस आसान रेसिपी से 15 अगस्त के खास अवसर पर बनाएं ट्राई कलर ढोकला

  • स्वतंत्रता दिवस पर बनाइए ट्राई कलर ढोकला
  • ट्राई कलर ढोकला से मेहमानों को कीजिए खुश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राष्ट्रीय त्योहार स्वतंत्रता दिवस आने में अब केवल दो दिन शेष बचा है। हर साल 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है। इस बार देशवासी 76वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेंगे। हर साल की तरह इस साल भी इस दिन पर देशवासियों के मन में एक अलग ही उत्साह रहता है। इस खास दिन के लिए आपने भी तैयारियां शुरू कर दी होंगी। बेहद ही खास मौके पर कपड़ों से लेकर लोगों का पूरा लुक और आस-पास की लगभग हर चीज में तिरंगे की झलक देखने को मिलती है। इसी तरह आप अपने खाने में भी राष्ट्रीय ध्वज की झलक ला सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए 'ढोकला' की एक ऐसी रेसिपी लाए हैं, जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर तिरंगे के कलर में बना सकते हैं।

सामग्री

सूजी रवा- 1.5 कप

दही- 3/4 कप

चीनी- 1 बड़ा चम्मच

तेल- 4 बड़े चम्मच

गाजर का रस- 1/8 कप

पालक का रस- 1/8 कप

बेकिंग सोडा- 3/4 चम्मच

सरसों के बीज- 1 चम्मच

हींग- 1/2 छोटा चम्मच

करी पत्ता

हरी मिर्च- 2 पीस

नमक

वीडियो क्रेडिट- She Cooks

Created On :   13 Aug 2023 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story