रेसिपी: गणेश चतुर्थी के अवसर पर इन दस दिनों के लिए रखा है व्रत, तो करें इस डिश को ट्राई
- व्रत का चीला बनाएं बिल्कुल आराम से
- व्रत का चीला बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर से शुरू हो चुका है। ये त्योहार 10 दिनों तक मनाए जाने वाला भव्य त्योहार है। इसमें अधिकांश लोग अपने घर पर बप्पा की स्थापना करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। ऐसे में अधिकांश लोग व्रत भी रखते हैं। लेकिन व्रत में समझ नहीं आता कि क्या बनाएं जो आसान के साथ-साथ हेल्दी और टेस्टी हो। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही आसान रेसिपी जिसको बनाकर आप आराम से खा सकते हैं। ये रेसिपी जितनी ही टेस्टी है उतनी ही आसान है। एक बार व्रत वाले दिन ये शानदार व्रत का चीला जरूर ट्राई करें। आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।
व्रत का चीला बनाने की सामग्री
सामक चावल - 1 कप
साबूदाना साबूदाना - 1/4 कप
काली मिर्च पाउडर - 1 चम्म
सेंधा नमक- 1 चम्मच
मूंगफली पाउडर - 1 चम्मच
कटी हुई हरी मिर्च - 2 से 3
कसा हुआ अदरक - 1 चम्मच
जीरा पाउडर - 1/2 चम्मच
मूंगफली पाउडर - 1 चम्मच
उबले आलू - 2
कटा हरा धनिया
फॉक्स नट मक्खन - 1 कप
दही - 1 कप
काली मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच
जीरा पाउडर - 1/4 चम्मच
सेंधा नमक स्वादानुसार
पुदीना पाउडर
घी
वीडियो क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   11 Sept 2024 6:29 PM IST