रेसिपी: इस होली मैदे के नहीं बल्कि आटे से बनाएं टेस्टी और खस्ता नमक पारे, बच्चे कुछ ही मिनटों में कर जाएंगे चट्ट

  • 14 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी होली
  • परिवार के लिए बनाएं क्रिस्पी नमक पारे
  • इस बार मैदे के बजाए करें आटे का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में सभी के घरों में त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई होगी। लोग गुजिया और नमक पारे बनाने और खाने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। अब तक तो होली का नाश्ता बनाने के लिए ज्यादातर लोगों के घरों में सामान भी आ गया होगा। होली का त्योहार है इसलिए आज हम आपके लिए नमक पारे बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। आम तौर पर तो नमक पारे मैदे से बनाए जाते हैं लेकिन हम आपको बताएंगे आटे के नमक पारे कैसे बनाए जाते हैं। इस रेसिपी को फॉलो करेंगे तो आटे के खस्ता नमक पारे बनाना बिलकुल मुश्किल नहीं लगेगा। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

नमक पारे बनाने के लिए सामग्री

Wheat flour गेहू का आटा - 2 cup

Semolina सूजी - 4 tbsp

Carom Seed अजवाईन - 1 tsp

Black Pepper Powder काली मिर्च पाउडर - 1/2 tsp

Oil तेल - 1/4 cup

Salt as per Taste स्वादानुसार नमक

Water पानी

Oil तेल

क्रेडिट- CookwithParul

Created On :   10 March 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story