रेसिपी: घर पर कुछ अच्छा और टेस्टी खाने का हो रहा है मन, तो ट्राई करें फिंगर चिप्स की इस आसान रेसिपी को, बच्चे हो जाएंगे खुश

  • घर पर बनाएं फिंगर चिप्स
  • बच्चों को आ जाएगा मजा
  • फिंगर चिप्स बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर घर पर कुछ अच्छा खाने का मन होता है लेकिन समझ नहीं आता कि क्या बनाएं। क्योंकि बाहर का खाना बिल्कुल भी हेल्दी नहीं होता है। साथ ही बच्चे भी बहुत परेशान करते हैं कि ये बनाओ या कुछ और बनाओ, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं फिंगर चिप्स की बिल्कुल आसान रेसिपी, जिसको इस्तेमाल करके आप अपने घर पर ही मार्केट स्टाइल फिंगर चिप्स बना सकते हैं। तो चलिए इन फिंगर चिप्स की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं। जिसको बच्चे भी खाकर काफी ज्यादा एक्साइटेड और खुश हो जाएंगे और हमेशा घर पर ही बनाने की जिद करेंगे।

फिंगर चिप्स बनाने के लिए सामग्री

4 - 5 आलू

कॉर्नस्टार्च

आवश्यकतानुसार नमक

पेरी पेरी मसाला

1 चम्मच नमक

1 चम्मच तीखी मिर्च के टुकड़े

2 चम्मच लहसुन पाउडर

½ चम्मच काली मिर्च

½ चम्मच हल्दी

1 चम्मच प्याज पाउडर

1/2 चम्मच चीनी

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च

1/4 चम्मच साइट्रिक एसिड / 1 चम्मच अमचूर पाउडर

1 चम्मच अजवायन / पिज्जा मसाला

वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI

Created On :   20 Feb 2025 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story