रेसिपी: होली पर बनाएं बाजार जैसे सॉफ्ट-सॉफ्ट दही वड़े, मेहमानों के साथ परिवार को भी करें खुश और त्योहार का भी मजा करें दुगना
- कल धूमधाम से मनाया जाएगा रंगों का त्योहार
- घर पर बनाएं खूब सारे पकवान
- दही वड़े बनाना न भूलें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार जब हम दही वड़े बनाते हैं तो वो मार्केट जैसे सॉफ्ट-सॉफ्ट नहीं बनते। ऐसा इलसिए क्योंकि शायद आप रही रेसिपी फॉलो नहीं कर रहे हैं। आज हम आपके लिए परफेक्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिससे दही वड़े कभी भी कड़े या सूखे नहीं बनेंगे। कल होली धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दिन घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं। क्यों न आप इस रेसिपी को फॉलो कर के कल ही दही वड़े बनाएं? चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
दही वड़ा बनाने के लिए सामग्री
Urad Dal White Lentil उड़द की धुली दाल 1/2 Cup
Moong Yellow Dal/Skinned Dal मूंग पीली दाल-1/2 Cup
Salt as per Taste स्वादानुसार नमक
Asafoetida/Hing - हींग -1/4 tsp
Chopped Green Chili कटी हुई हरी मिर्च-1tbsp
Chopped Ginger कटी हुई अदरक -1 inch
हरी चटनी बनाने के लिए सामग्री
Coriander हरा धनिया 1Cup
Mint Leaves/Pudina - पुदीना 1/4 Cup
Chopped Green Chili कटी हुई हरी मिर्च 4
Garlic लहसुन
Salt as per Taste स्वादानुसार नमक
Black Salt (काला नमक) 1/4 tsp
Asafoetida/Hing - हींग - 2 pinch
Cumin Seed/Jeera - जीरा - 1/4 tsp
Peanut मूंगफली -1 tbsp
Lemon Juice नींबू का रास
Water 2tbsp
मिंट चटनी के लिए सामग्री
tamarind (इमली)- 3 tbsp
Crushed Jaggery (गुड) - 4tbsp
Water पानी - 3/4 cup
Black Salt (काला नमक) 1/4 tsp
Salt (नमक)
Red Chili Powder लाल मिर्च पाउडर
Cumin Powder जीरा पाउडर (Jeera)
Garam Masala गरम मसाला 1/4 tsp
क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   13 March 2025 1:06 PM IST