रेसिपी: बिना ओवन और अंडे के कढ़ाई में गैस पर आसानी से बनाए चॉकलेट केक, जानिए इसकी रेसिपी
- चॉकलेट केक लगभग सभी को बहुत पसंद आता है
- आप बिना अंडा का इस्तेमाल किए बिना भी परफेक्ट स्पंजी केक बना सकते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चॉकलेट केक लगभग सभी को बहुत पसंद आता है। अगर आप वेजीटेरियन है या केक में अंडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए है। इस रेसिपी से आप बिना अंडा का इस्तेमाल किए परफेक्ट स्पंजी केक बना पाएंगे। इसमें ओवन का इस्तेमाल किए बिना एक पैन में गैस पर चॉकलेट केक बनाने की विधि बताई गई है। इस रेसिपी में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया गया है लेकिन आप चाहें तो इसकी जगह पर बटर या रिफाइन्ड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ब्राउन शुगर की जगह पर आप केक बनाने के लिए नार्मल चीनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
सामग्री -
ऑलिव ऑइल - 1/4 कप (50 मिली)
ब्राउन शुगर - 1/2 कप (80 ग्राम)
दूध - 3/4 कप
विनेगर - 1/2 बड़ा चम्मच
मैदा - 1 कप (125 ग्राम)
कोको पाउडर - 1/4 कप (20 ग्राम)
बेकिंग पाउडर - 3/4 चम्मच
बेकिंग सोडा - 1/4 छोटा चम्मच
वीडियो क्रेडिट - NishaMadhulika
Created On :   30 Sept 2023 5:55 PM IST