रेसिपी: घर पर बनाएं चाइनीज स्टाइल चटपटी मसाला मैगी, जानें रेसिपी
- चाइनीज फूड ज्यादातर लोगों को है पसंद
- बनाएं चटपटी मैगी मसाला
- ये रेसिपी करें फॉलो
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चों के साथ-साथ अधिकांश बड़ों को भी मैगी बहुत ज्यादा पसंद होती है। अगर आप नॉर्मल मैगी खाकर बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही खास और शानदार तरीके की रेसिपी। आज हम आपके लिए लाए हैं चाइनीज स्टाइल मैगी की रेसिपी। इस तरह से मैगी बना लेंगे तो नॉर्मल मैगी खाने का मन ही नहीं होगा। क्योंकि इस मैगी में हर एक सामग्री का अपना अलग ही टेस्ट और फ्लेवर है। चलिए जानते हैं इस चाइनीज स्टाइल मैगी की रेसिपी और सामग्री के बारे में जिसे खाकर सबको बहुत ही ज्यादा खुशी होगी।
सामग्री
3 कप पानी
2 पैक इंस्टेंट मैगी नूडल्स
1 चम्मच तेल
चीनी स्टाइल सॉस बनाने के लिए
2 चम्मच तेल
1 चम्मच लहसुन, कटा हुआ
1 नग ताजा लाल मिर्च, कटी हुई या हरी मिर्च
1 नग मध्यम प्याज, कटा हुआ
1/4 कप गाजर, जुलिने
1/4 कप शिमला मिर्च
पकी हुई मैगी
2 पैक इंस्टेंट मैगी मसाला
1 चम्मच सोया सॉस
1 चम्मच सिरका
1 चम्मच चिली सॉस
1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
एक चुटकी नमक
क्रेडिट- Chili In a Pod
Created On :   5 Dec 2024 6:35 PM IST