रेसिपी: घर पर बनाना चाहते हैं बिना अंडे की ब्राउनी, तो अपनाएं इस रेसिपी, बिल्कुल टेस्टी और फ्लफी बनेंगी ब्राउनी
- घर पर बनाएं ब्राउनी
- बिना अंडे की ब्राउनी बनाएं आराम से
- ब्राउनी बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको कुछ अच्छा खाने का मन है या मीठा खाने का मन है। तो आप घर पर टेस्टी ब्राउनी बना सकते हैं। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि बिना अंडे की ब्राउनी कैसे बनेगी, तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं बिना अंडे की बनी ब्राउनी की रेसिपी। चलिए बिना अंडे की बिल्कुल टेस्टी और फ्लफी ब्राउनी बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
बिना अंडे की ब्राउनी बनाने के लिए सामग्री
डार्क कम्पाउंड चॉकलेट - 140 ग्राम
नमकीन मक्खन - 60 ग्राम / 1/4 कप
कंडेंस्ड मिल्क - 80 ग्राम / 1/4 कप
दूध - 125 मिली / 1/2 कप
पाउडर चीनी - 65 ग्राम / 1/2 कप
मैदा - 95 ग्राम / 3/4 कप
कोको पाउडर - 28 ग्राम / 4 बड़ा चम्मच
बेकिंग पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच (ज्यादा से केक जैसा, कम से फुदकदार)
अखरोट - सजाने के लिए
वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi
Created On :   27 Jan 2025 6:13 PM IST