लोकसभा चुनाव 2024: आदिवासी, किसान और युवा पर फोकस रहा राहुल गांधी का चालीस मिनट का भाषण, मोदी सरकार पर इस तरह साधा निशाना

आदिवासी, किसान और युवा पर फोकस रहा राहुल गांधी का चालीस मिनट का भाषण, मोदी सरकार पर इस तरह साधा निशाना
  • मध्यप्रदेश के सिवनी में आयोजित रैली में शामिल हुए राहुल गांधी
  • राज्य के कई मुद्दों को लेकर किया जिक्र
  • भाजपा पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, सिवनी। लोकसभा चुनाव में पार्टी और उम्मीदवारों के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश के सिवनी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष भी मौैजूद रहे। उनके अलावा कांग्रेस नेता अजय सिंह, अरूण यादव और एनपी प्रजापति जैसे दिग्गज नेता भी उपस्थित रहे। हालांकि, सभा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल नहीं हुए। उनके अलावा विवेक तनखा भी सभा में शामिल होने के लिए नहीं आए। सिवनी में राहुल गांधी ने अपने 40 मिनट लंबे भाषण में आदिवासी, बेरोजगारी, रोजगार, गरीबी और किसान वर्ग को साधना की कोशिश की। इसके साथ ही इन मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोला।

Live Updates

Created On :   8 April 2024 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story