मोदी 3.0: महाराष्ट्र में एनडीए की क्यों मिली कम सीटें? रामदास आठवले ने बताया

महाराष्ट्र में एनडीए की क्यों मिली कम सीटें? रामदास आठवले ने बताया
  • केंद्र में एनडीए सरकार पांच साल तक चलेगी- रामदास अठावले
  • विपक्ष पर भी रामदास आठवले ने साधा निशाना
  • महाराष्ट्र में कम सीटें मिलने पर भी अठावले ने तोड़ी चुप्पी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई है। लेकिन उसके प्रदर्शन को लेकर अभी चर्चाएं जारी है। साथ ही, महाराष्ट्र में महायुति (एनडीए खेमा) के खराब प्रदर्शन को लेकर अभी मंथन का दौर जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में एनडीए के प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने रविवार को बताया कि राज्य में एनडीए की सीटें क्यों कम आई?

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ''रिपब्लिकन पार्टी का पूरा सहयोग एनडीए को पूरे देशभर में मिला है। महाराष्ट्र में भी ये सहयोग मिला। यहां कुछ सीटें जरुर कम आई हैं लेकिन लोकतंत्र में हम लोगों की भावना को हम स्वीकार करते हैं।"

उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में कुछ कारणों की वजह से एनडीए को कुछ सीटें कम मिली हैं। देश में संविधान बदल दिया जाएगा। विवि। इसलिए हमें यहां जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार बहुमत की सरकार है। साथ ही, अब एनडीए की सरकार है।"

ये सरकार पांच साल तक चलेगी- रामदास अठावले

रामदास अठावले ने आगे कहा, ''साल 2014 में भी एनडीए की सरकार थी, जब बीजेपी को पूरा बहुमत था। 2019 में भी एनडीए की सरकार थी, जब बीजेपी को पूरा बहुमत था। अभी बीजेपी के पास कुछ सीटें जरुर कम हैं लेकिन एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है और ये सरकार पांच साल तक चलेगी।"

Created On :   16 Jun 2024 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story