दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कौन बनेगा BJP की ओर से CM? दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिए संकेत
![कौन बनेगा BJP की ओर से CM? दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिए संकेत कौन बनेगा BJP की ओर से CM? दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिए संकेत](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1401093-.webp)
- 5 फरवरी को दिल्ली में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
- राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच रही टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए। इसके बाद एग्जिट पोल से बीजेपी गदगद दिखाई दे रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत होती नजर आ रही है। ऐसे में बीजेपी 27 साल बाद राज्य में अपनी सरकार बना सकती है। इस बीच बीजेपी से सीएम फेस को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम पद को लेकर इशारों-इशारों में संकेत दे दिए हैं।
नए चेहरे को मिल सकता है मौका
एनडीटीवी से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " मध्य प्रदेश में कौन था, राजस्थान में कौन था, छत्तीसगढ़-ओडिशा में कौन था। ये सब हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है। जिसे ये जिम्मेदारी मिलेगी वो इसे निभाएगा।"
ऐसे में इशारों-इशारों में वीरेंद्र सचदेवा ने साफ कर दिया है कि बीजेपी मुख्यमंत्री के तौर पर नए चेहरे को मौका दे सकती है। क्योंकि, बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा चारों ही राज्यों में बीजेपी ने नए नेता को सीएम पद की कमान सौंपी थी।
8 फरवरी को आएंगे नतीजे
बता दें कि, एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में 'सबसे पसंदीदा सीएम' अरविंद केजरीवाल है। वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा हैं। अब 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आने वाले हैं। जिसके बाद साफ हो जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
Created On :   6 Feb 2025 10:47 PM IST