पहली बार केवलारी में ठहरी गाड़ी: जश्न के बीच केवलारी में थमे शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस के पहिए, केन्द्रीय राज्यमंत्री व विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
- केवलारी रेलवे स्टेशन पर उत्साह का माहौल
- पायलट का फूलमाला पहनाकर स्वागत
- सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने रेलमंत्री से स्वीकृति प्रदान कराई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। केवलारी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भारी उत्साह का माहौल रहा। दोपहर यहां पहुंची गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का जश्न के बीच स्वागत किया गया। रेलवे द्वारा स्टापेज दिए जाने के बाद पहली बार केवलारी में ठहरी इस गाड़ी का स्वागत करने सैकड़ों की संख्या में केवलारी वासी स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के लोको पायलट का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इलेक्ट्रिक पावर का पूजन किया गया। रेल अफसरों की मौजूदगी में केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने हरीझण्डी दिखाकर ट्रेन को आगे कि ओर रवाना किया। गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का भी शनिवार से केवलारी स्टापेज प्रारंभ हो गया है। पहली बार एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज मिलने पर कई यात्री सफर को यादगार बनाने केवलारी स्टेशन पर इन ट्रेनों पर सवार हुए। गौरतलब है कि घंसौर व केवलारी वासियों द्वारा की जा रही मांग के बाद सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने रेलमंत्री से मिलकर स्वीकृति प्रदान कराई थी। गाड़ी संख्या 11755/11756 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का घंसौर एवं गाड़ी संख्या 11201/11202 शहडोल-नागपुर-शहडोल का केवलारी स्टेशन पर स्टापेज 13 जनवरी से रेलवे द्वारा घोषित किया गया था।
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसईसीआर नागपुर डिवीजन के एडीआरएम जगताप सिंह, सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह, एसीएम अविनाश कुमार आनंद, चीफ कामर्शियल निरीक्षक किशोर समुंद्रे, प्रमोद मोदी, सचिन अवधिया, प्रमोद राय, जयप्रकाश परिहार , अदित्य नारायण बघेल, मुकेश सिंह राजपूत, रंजीत सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।
ये है समय सारिणी
गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस दोपहर 12:05 बजे केवलारी पहुंच कर 2 मिनट के बाद 12:07 पर सिवनी की ओर प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस दोपहर 13:14 बजे केवलारी पहुंच कर 13:16 बजे नैनपुर की ओर रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रात 12:13 बजे घंसौर आकर 12:15 बजे आगे रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रात 11:36 बजे घंसौर पहुंचकर दो मिनट बाद 11:38 बजे नैनपुर की ओर रवाना होगी।
Created On :   14 Jan 2024 3:51 PM IST