लोकसभा चुनाव 2024: अंतिम चरण के चुनाव में बीजेपी के लिए पंजाब और यूपी में क्या है चुनौती? समझें

अंतिम चरण के चुनाव में बीजेपी के लिए पंजाब और यूपी में क्या है चुनौती? समझें
  • अंतिम चरण के चुनाव में 57 सीटों पर होगी वोटिंग
  • पंजाब में 'आप' और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
  • 57 सीटों में से बीजेपी ने जीती थीं 25 सीट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले छह चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। अब अंतिम चरण की वोटिंग बाकी है। 1 जून को 7वें यानी अंतिम चरण की वोटिंग होने वाली है। जिसमें कुल 904 प्रत्याशी 57 सीटों के लिए चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की सीट पर भी वोटिंग होने वाली है। वाराणसी के साथ डायमंड हार्बर सीट पर मुकाबला जोरदार है। बता दें कि, 1 जून को पाटलिपुत्र सीट पर वोटिंग होने वाली है। जहां से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं।

2019 के चुनाव में क्या रहा हाल?

जिन 57 सीटों पर इस चरण में वोटिंग होने वाली है। इसमें से बीजेपी को पिछले चुनाव में 25 सीटों पर जीत मिली थीं। वहीं, एनडीए ने यहां पर 32 सीटों पर जीत हासिल की थीं। इधर, यूपीए ने 9 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। इसके अलावा अन्य के खाते में 14 सीटें आई थीं।

'आप' और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

इस वक्त पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। 1 जून को पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होने वाला है। इन 13 सीटों के लिए 328 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अब देखना यह है कि इस बार पंजाब का नतीजा क्या आता है? बता दें कि यहां इंडिया गठबंधन की ओर से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। खास बात यह है कि इन दोनों पार्टियों के बीच ही राज्य में कांटे की टक्कर है। बीजेपी राज्य में तीसरी नंबर की पार्टी है।

पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं। वहीं, अकाली दल के साथ गठबंधन करके बीजेपी ने चुनाव लड़ा था। जिसमें अकाली दल और बीजेपी को 2-2 सीटे मिली थीं। वहीं, राज्य में आम आदमी पार्टी को केवल 1 सीट के साथ संतोष करना पड़ा।

यूपी में घमासान

अगर आपको यूपी के बारे में बताएं तो पिछली बार के लोकसभा चुनाव में यूपी की 13 सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा का कमल खिला था। वहीं अगर एनडीए की बात करें तो उसने 11 सीटों पर जीत हासिल कर क्लीन स्वीप की स्थिति कायम की।

इस बार उत्तर प्रदेश में 1 जून को कुल 13 सीटों पर 144 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं। यहां कांग्रेस और सपा का गठबंधन है। बहुजन समाज पार्टी बिना किसी गठबंधन के मैदान में उतरी है। ऐसे में कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

Created On :   30 May 2024 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story