Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, ऐसा रहा एमपी की 8 सीटों का हाल
- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी
- 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा
- मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 68.01 फीसदी वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज (सोमवार, 13 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर 62.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 75.66 फीसदा मतदान पं. बंगाल में , वहीं सबसे कम मतदान 35.75 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 68.04, मध्यप्रदेश में 68.01, झारखंड में 63.14, ओडिशा में 62.96, तेलंगाना में 61.16, यूपी में 56.35 और महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी मतदान हुआ।
जिन 96 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है उनमें आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11, पं. बंगाल की 8, मध्यप्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही आंध्रप्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 5 बजे तक आंध्र प्रदेश में 67.99 और ओडीशा में 62.96 फीसदी मतदान हो चुका है।
मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर इतनी हुई वोटिंग
बात करें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 68.30 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग देवास में जबकि सबसे कम इंदौर सीट पर हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देवास में 72.45, मंदसौर में 71.76, रतलाम में 71.11, उज्जैन में 71.08, खरगौन में 70.80, खंडवा में 68.58, धार में 67.55 और इंदौर में 56.53 फीसदी मतदान हुआ है।
ईवीएम में कैद होगी 1717 उम्मीदवारों की किस्मत
चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे फेज में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के अनुसार, इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों में से 360 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 24 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।
Live Updates
- 13 May 2024 4:59 PM IST
जनता ज्यादा से ज्यादा वोट कर बेईमानों से देश की रक्षा करे - अखिलेश यादव
यूपी की कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, "जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करे और बेईमानों से देश को बचाएं।"
#WATCH कन्नौज, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के प्रमुख व कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने मतदान केंद्रों का दौरा किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/aypd3PZ1Vg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024#WATCH कन्नौज, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के प्रमुख व कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करे और बेईमानों से देश को बचाएं।"#LokSabhaElections2024 https://t.co/IsaB2hGs8g pic.twitter.com/nPC8w58xXo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 4:50 PM IST
'हम बड़े अंतर से जीतेंगे' - यूसूफ पठान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बंगाल की बहरामपुर से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने वोटिंग के बीच अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि यहां हम जीतेंगे और अच्छे अंतर से जीतेंगे। लोगों के लिए अगर कुर्बान होना है तो मैं बिल्कुल तैयार हूं, मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं। लोगों ने मेरा बहुत समर्थन किया है, वे चाहते हैं कि यहां बदलाव हो। बिल्कुल भी चुनौती नहीं है क्योंकि यहां के लोग मेरे साथ हैं।"
#WATCH बहरामपुर, मुर्शिदाबाद: बहरामपुर लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा, "...मुझे पूरा भरोसा है कि यहां हम जीतेंगे और अच्छे अंतर से जीतेंगे... लोगों के लिए अगर कुर्बान होना है तो मैं बिल्कुल तैयार हूं, मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं। लोगों ने मेरा बहुत समर्थन… pic.twitter.com/D35x8yBEjZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 4:47 PM IST
वोटिंग के बीच बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता का बड़ा आरोप, बोलीं - 90 फीसदी बूथों पर हुई गड़बड़ी
हैदराबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम चीफ और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने बड़ा दावा किया है। वोटिंग के बीच उन्होंने 90 फीसदी बूथों प गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है। पुलिस महिला सिपाहियों को वोटर आईडी से चेहरा जांचने का निर्देश नहीं देना चाहती। जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है।"
- 13 May 2024 4:41 PM IST
सुपरस्टार राम चरण ने किया मतदान
साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला के साथ हैदराबाद में वोट डाला।
हैदराबाद, तेलंगाना: अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने मतदान किया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TR6uC534cI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 4:35 PM IST
दोपहर तीन बजे तक मध्यप्रदेश में 59.63 फीसदी वोटिंग, देवास में सबसे ज्यादा और इंदौर में सबसे कम मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की आठ सीटों पर लगभग 59.63 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान देवास में हुआ। यहां करीब 63.08 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं, इंदौर 48.04 फीसदी वोटिंग के साथ फिसड्डी रहा। इंदौर के अलावा बाकी सभी सीटों पर 60 फीसदी के लगभग या फिर इससे ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार, उज्जैन में 60.83, रतलाम में 62.78, मंदसौर में 61.58, खरगौन में 63.84, खंडवा में 59.87 और धार में 60.18 फीसदी मतदान हुआ।
- 13 May 2024 4:29 PM IST
दोपहर तीन बजे तक 52.60 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 52.60 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग पं. बंगाल में हुई। यहां 66.05 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम 29.93 फीसदी वोटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 59.63, झारखंड में 56.42, तेलंगाना में 52.34, आंध्र प्रदेश में 55.49, यूपी में 48.41, ओडिशा में 52.91, बिहार में 45.23 और महाराष्ट्र में 42.35 फीसदी वोटिंग हुई।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ आंध्र प्रदेश की सभी 175 और ओडिशा की 28 सीटों पर हो चुनाव में दोपहर एक बजे तक 55.49 और 52.91 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
- 13 May 2024 2:30 PM IST
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज
हैदराबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी और जनप्रतिनिधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, माधवी लता ने एक मतदान केंद्र पर कुछ महिला वोटर्स के पहचान पत्र मांगे और बुर्का हटवाकर उनके चेहरे से मिलान किया। उनके इस एक्शन का एआईएमआईएम नेताओं ने विरोध किया। माधवी ने इस पर कहा, 'मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया है। अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं।'
तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में IPC और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। https://t.co/ARvcPEd6ee pic.twitter.com/nnHVJXXMad
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया। #LokSabhaElections2024 के चौथे चरण का मतदान जारी है। pic.twitter.com/wWGbFN59WG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 2:20 PM IST
दोपहर एक बजे तक 24.87 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा वोटिंग के मामले में बंगाल पहले और मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 40.32 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग पं. बंगाल में हुई। यहां 51.87% फीसदी मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम 23.57 फीसदी वोटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 48.52, झारखंड में 43.80, तेलंगाना में 40.38, आंध्र प्रदेश में 40.26, यूपी में 39.68, ओडिशा में 39.30, बिहार में 34.44 और महाराष्ट्र में 30.85 फीसदी वोटिंग हुई।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ आंध्र प्रदेश की सभी 175 और ओडिशा की 28 सीटों पर हो चुनाव में दोपहर एक बजे तक 40.26 और 39.30 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
- 13 May 2024 1:35 PM IST
आंध्रप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा सीट से उम्मीदवार वाईएस शर्मिला ने डाला वोट
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा लोकसभा सीट से उम्मीदवार वाईएस शर्मिला ने कडप्पा के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा,"मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी, मैं इस बार दोहरे अंक प्रतिशत और सीटों की उम्मीद कर रही हूं। विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करना एक नागरिक का न सिर्फ अधिकार है नहीं बल्कि कर्तव्य भी है।"
#WATCH कडप्पा: आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और कडप्पा लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार वाई.एस. शर्मिला ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी, मैं इस बार दोहरे अंक प्रतिशत और सीटों की उम्मीद कर रही हूं... विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करना एक… https://t.co/AL9xJp1eqT pic.twitter.com/yLGYEKMMlT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 1:28 PM IST
ओडिशा में होगा परिवर्तन, बनेगी बीजेपी की सरकार - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
ओडिशा में आज हो रहे विधानसभा चुनाव और चौथे चरण के लोकसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगा कि परिवर्तन के लिए भारी संख्या में मतदान करें। ओडिशा में परिवर्तन का बहुत बड़ा माहौल बन चुका है। पिछले 24 साल में यहां की राज्य सरकार की नाकामी के चलते लोगों में गु्स्सा है। इस बार ओडिशा में सत्ता परिवर्तन होगा। हमें स्पष्ट दिख रहा है कि ओडिशा में भाजपा सरकार आएगी।" बता दें कि उड़ीसा विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 सीटों पर मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक यहां 23.28 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चार सीट - कालाहांडी, नवरंगपुर, बरहमपुर और कोरापुट में भी वोटिंग हो रही है।
Created On :   13 May 2024 8:10 AM IST