Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक 60.19 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग

शाम 5 बजे तक 60.19 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग
  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू
  • पांच बजे तक कुल 60.19 फीसदी मतदान हुआ, असम में सबसे ज्यादा वोटिंग
  • एमपी की 9 सीटों पर 62.28 फीसदी मतदान हुआ, राजगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज (मंगलवार, 7 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर 60.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 74.86 फीसदी मतदान असम में, वहीं सबसे कम 53.40 फीसदी वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। इसके अलावा पं. बंगाल में 73.93, गोवा 72.52, छ्त्तीसगढ़ में 66.87, कर्नाटक में 66.05, दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीव में 65.23, मध्यप्रदेश में 62.28, यूपी में 55.13, गुजरात 55.22 और बिहार में 56.01 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।

जिन 93 सीटों पर चुनाव होगा उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल और असम की 4-4 और गोवा की 2 सीट शामिल हैं।

इस चरण में अमित शाह, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में से 1229 पुरूष जबकि 123 महिला हैं। वहीं एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में से 244 दागी हैं। बता दें कि इससे पहले पहले चरण में 102 सीटों पर कुल 67,75 जबकि दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों पर 58.59 फीसदी मतदान हुआ था।

बात करें तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 62.28 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड में हुई। राजगढ़ में 72.08 और भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ। इन दोनों सीटों के अलावा विदिशा में 69.02, गुना में 68.93, बैतूल में 67.97, सागर में 61.70, ग्वालियर में 57.86, भोपाल में 58.42 और मुरैना में 55.25 फीसदी मतदान हुआ।


Live Updates

  • 7 May 2024 9:45 AM IST

    क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी औरभाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने किया मतदान

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने मतदान किया। जामनगर लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूनमबेन मादम और कांग्रेस ने जेपी मराविया को मैदान में उतारा है। 

  • 7 May 2024 9:07 AM IST

    अभिनेता रितेश देखमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने डाला वोट

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र में किया मतदान।

    वोट डालने के बाद रितेश ने लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, "सभी लोगों को बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें, आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है।"

  • 7 May 2024 8:57 AM IST

    शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ डाला वोट

    मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "मैंने अपना वोट डाला है। वोट लोकतंत्र की आत्तमा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। सभी को मतदान करना चाहिए। आज मैंने भी मताधिकार का प्रयोग किया है।"

  • 7 May 2024 8:42 AM IST

    बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार और टीएमसी बूथ प्रेसीडेंट के बीच झड़प

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ टीएमसी बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई। जिसके बाद धनंजय घोष ने कहा, "मैं भाजपा उम्मीदवार हूं और मुझे तृणमूल के बूथ एजेंट द्वारा धमकाया गया है। एक उम्मीदवार के साथ अगर ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या-क्या हो सकता है। हम चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत करेंगे।"

  • 7 May 2024 8:39 AM IST

    यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डाला वोट

    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के अहमदाबाद में वोट डाला। यहां से केंद्रीय मंत्री अमित शाह बीजेपी उम्मीदवार हैं। 

  • 7 May 2024 8:36 AM IST

    कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने बेटी के साथ डाला वोट

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर के एक मतदान केंद्र में वोट किया। उनके साथ उनकी बेटी और सोलापुर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रणिती शिंदे ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद प्रणिती ने कहा, "जिस तरह से 2 महीने से मैं घूम रही हूं मुझे दिख रहा है कि लोगों में भाजपा के खिलाफ बहुत गुस्सा है। उन्होंने जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हुए। आज लोकशाही की जीत होगी। "

  • 7 May 2024 8:31 AM IST

    एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने किया मतदान

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बारामती में मतदान किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनेत्रा पवार जो कि यहां से पार्टी की उम्मीदवार हैं, उन्होंने भी मतदान किया। 

  • 7 May 2024 8:28 AM IST

    हमारे देश में दान का बड़ा महत्व, उसी भावना से मतदान करें - पीएम मोदी

    वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा- मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे देश में दान का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। गर्मी का ध्यान रखते हुए आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए। खूब पानी पिएं।

  • 7 May 2024 8:26 AM IST

    गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने किया मतदान

    गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने नवसारी लोकसभा क्षेत्र में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, " मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने परिवार के साथ वोट डालने का अवसर मिला। मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी मतदान करे और फिर से एक बार विकाशसील सरकार बनाएं।"

  • 7 May 2024 8:14 AM IST

    कर्नाटक में कम से कम 25 सीटें जीतेगी बीजेपी - बीएस येदियुरप्पा

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने शिवमोगा के शिकारीपुरा में वोट डाला। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "हम कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं।" बता दें कि इस फेज में कर्नाटक की लोकसभा की 14 सीट बेलगाम (बेलगावी), उत्तर कन्नड़, चिक्कोडी, बगलकोट (बगलकोट), बीदर, हावेरी, धारवाड़, कोप्पल, बेलारी (बल्लारी), रायचूर, बीजापुर (विजयपुरा), दावणगेरे और शिमोगा व गुलबर्गा (कलबुर्गी) पर मतदान हो रहा है। 

Created On :   7 May 2024 7:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story