Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक 60.19 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग
- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू
- पांच बजे तक कुल 60.19 फीसदी मतदान हुआ, असम में सबसे ज्यादा वोटिंग
- एमपी की 9 सीटों पर 62.28 फीसदी मतदान हुआ, राजगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज (मंगलवार, 7 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर 60.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 74.86 फीसदी मतदान असम में, वहीं सबसे कम 53.40 फीसदी वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। इसके अलावा पं. बंगाल में 73.93, गोवा 72.52, छ्त्तीसगढ़ में 66.87, कर्नाटक में 66.05, दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीव में 65.23, मध्यप्रदेश में 62.28, यूपी में 55.13, गुजरात 55.22 और बिहार में 56.01 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।
जिन 93 सीटों पर चुनाव होगा उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल और असम की 4-4 और गोवा की 2 सीट शामिल हैं।
इस चरण में अमित शाह, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में से 1229 पुरूष जबकि 123 महिला हैं। वहीं एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में से 244 दागी हैं। बता दें कि इससे पहले पहले चरण में 102 सीटों पर कुल 67,75 जबकि दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों पर 58.59 फीसदी मतदान हुआ था।
बात करें तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 62.28 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड में हुई। राजगढ़ में 72.08 और भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ। इन दोनों सीटों के अलावा विदिशा में 69.02, गुना में 68.93, बैतूल में 67.97, सागर में 61.70, ग्वालियर में 57.86, भोपाल में 58.42 और मुरैना में 55.25 फीसदी मतदान हुआ।
Live Updates
- 7 May 2024 3:05 PM IST
बंगाल के मालदा में महिलाओं ने किया चुनाव का बहिष्कार
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बंगाल की चार सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच मालदा के राजदौल एसएसकेपी में एक मतदान केंद्र पर महिलाओं ने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया। बहिष्कार कर रही एक महिला ने कहा, "हमारे क्षेत्र में विकास से जुड़ा कोई ताम नहीं हुआ है, सड़कें, ब्रिज नहीं बनाई गई। क्षेत्र के सांसद विधायक यहां से नदारद हैं। हमारी बातें सरकार को सुन्नी होंगी। जब तक यहां पर मतदान जारी रहेंगे हम तब यहां बैठे रहेंगे। हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।"
#WATCH मालदा, पश्चिम बंगाल: मतदान का बहिष्कार कर रही एक महिला ने कहा, "हमारे क्षेत्र में विकास से जुड़ा कोई ताम नहीं हुआ है, सड़कें, ब्रिज नहीं बनाई गई। क्षेत्र के सांसद विधायक यहां से नदारद हैं। हमारी बातें सरकार को सुन्नी होंगी। जब तक यहां पर मतदान जारी रहेंगे हम तब यहां बैठे… https://t.co/GvGzgdwYWE pic.twitter.com/sNgN8hKegV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024 - 7 May 2024 3:00 PM IST
मध्यप्रदेश में 1 बजे तक 44.67 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 44.67 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड में हुई। राजगढ़ में 52.60 और भिंड में 37.37 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा विदिशा में 50.46, गुना में 49.33, बैतूल में 48.26, सागर में 44.32, ग्वालियर में 41.18, भोपाल में 40.41 और मुरैना में 39.24 फीसदी मतदान हुआ।
- 7 May 2024 2:06 PM IST
दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी मतदान, पं. बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग, महाराष्ट्र अभी भी फिसड्डी
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 93 लोकसभा सीटों पर हो रहे तीसरे चरण के चुनाव में 39.92 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 49.27 फीसदी मतदान पं. बंगाल में, वहीं सबसे कम 31.55 फीसदी वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। इसके अलावा गोवा में 49.09, छ्त्तीसगढ़ में 46.14, असम में 45.88, मध्यप्रदेश में 44.67, कर्नाटक में 41.59, दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीव में 39.94, यूपी में 38.12, गुजरात 37.83 और बिहार में 36.69 फीसदी मतदान हुआ।
- 7 May 2024 1:38 PM IST
बंगाल में पोलिंग बूथ पर फेंका देशी बम
एक ओर जहां लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है तो वहीं बंगाल के मालदा में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ देसी बम फेंका गया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना मालदा लोकसभा क्षेत्र के रतुआ में हुई है। यहां अज्ञात लोगों ने एक पोलिंग बूथ के करीब देसी बम फेंका। राहत की बात यह है कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है।
- 7 May 2024 1:19 PM IST
छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने साथ में डाला वोट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कहीं लोग मतदान करने में सुस्ती दिखा रहे हैं तो वहीं कुछ जगहों पर लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में लोग बेहद उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा छत्तीसगढ़ में देखा गया जहां के बलरामपुर के सेमली मतदान केंद्र पर एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ वोट डाला।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के सेमली में एक मतदान केंद्र पर एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/zqbd7Rk3lV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024वहीं गुजरात के नडियाद में दिव्यांग मतदाता अंकित सोनी से अपने पैर मतदान किया।
#WATCH खेड़ा, गुजरात: #LokSabhaElections2024 के तीसरे चरण में नडियाद में विकलांग मतदाता अंकित सोनी ने अपने पैर से मतदान किया। pic.twitter.com/YibcwXP4dS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024 - 7 May 2024 1:05 PM IST
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने डाला वोट, सुबह 11 बजे तक राज्य में 29.90 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। तीसरे चरण में राज्य की 7 सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा (एससी), कोरबा, सरगुजा (एसटी) और रायगढ़ (एसटी) पर मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 29.90 फीसदी मतदान हो चुका है।
- 7 May 2024 1:02 PM IST
भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मारी
मध्यप्रदेश के भिंड लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने जा रहे युवक को अज्ञात लोगों ने गाली मारी दी, जिसके बाद युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे भिंड के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र में आने वाले शिवहरेपुरा में रहने वाले राघवेंद्र खटीक सुबह करीब 8 बजे अपने घर से वोट डालने जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेरकर उसपर गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों से उसका पुराना विवाद चल रहा था।
- 7 May 2024 12:47 PM IST
मध्यप्रदेश में 11 बजे तक 30.21 फीसदी मतदान, राजगढ़ मे सबसे ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.21 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड में हुई। राजगढ़ में 34.81 और भिंड में 25.46 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा गुना में 34.53, बैतूल में 32.65, विदिशा 32.64, सागर में 30.31, ग्वालियर में 28.55, भोपाल में 27.46 और मुरैना में 27.46 फीसदी मतदान हुआ।
- 7 May 2024 12:19 PM IST
राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने मतदान किया। इससे पहले पूर्व सीएम ने कहा, "मतदान तेजी से चल रहा है। मैं पूरे परिवार के साथ मतदान करने गांव जा रहा हूं। जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।"
#WATCH दुर्ग (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने अपना वोट डाला। https://t.co/bdYfUF8J1P pic.twitter.com/x2KSAUNfm7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024 - 7 May 2024 12:14 PM IST
बंगाल में टीएमसी समर्थक सीपीआई एम उम्मीदवार के बीच बहस
बंगाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चार सीट मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद पर वोटिंग जारी है। इस बीच मुर्शिदाबाद क्षेत्र से एक मतदान केंद्र पर यहां से सीपीआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम और टीएमसी समर्थकों के बीच बहस हुई। इस दौरान टीएमसी समर्थकों ने मोहम्मद सलीम गो बैक के नारे लगाए। इसके बाद मोहम्मद सलीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यहां पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और आश्चर्य की बात है कि पुलिस खुद यह सब कर रही है। लोगों को वोट डालने के लिए धमकी दी जा रही। बूथ के सामने लोग खड़े होकर नारे लगा रहे हैं, पुलिस को उन्हें हटाने को कहा गया।"
#WATCH पश्चिम बंगाल: #LokSabhaElections2024 के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। मुर्शिदाबाद में एक मतदान केंद्र पर मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से CPI(M) उम्मीदवार मो. सलीम और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच बहस हुई। तृणमूल समर्थकों ने मो. सलीम गो बैक के नारे लगाए। pic.twitter.com/7X9VCcRwMV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
Created On :   7 May 2024 7:47 AM IST