Loksabha Electon 6th Phase Voting Live Update: शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग

शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग
  • छठवें चरण का मतदान शुरू
  • 3 केंद्रीय मंत्रियों और 3 पूर्व सीएम समेत कुल 889 उम्मीदवार मैदान में
  • 8 राज्यों की कुल 58 सीटों पर हो रहा मतदान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। छठवें फेज में 7 राज्यों/1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली वोटिंग की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इनमें पं. बंगाल में सबसे ज्यादा 77.99 और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.35 फीसदी वोटिंग हुई है। इनके अलावा दिल्ली में 53.73 , झाऱखंड में 61.41, बिहार में 52.24, ओडिशा में 59.60 , यूपी में 52.02 और हरियाणा में 55.93 फीसदी मतदान हुआ।

छठे चरण में ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 42 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 3 बजे तक यहां करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है।

इस चरण में 3 केंद्रीय मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह), 3 पूर्व मुख्यमंत्री (महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल) के साथ मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ जैसे बड़े नाम चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 792 पुरुष और 92 महिलाएं शामिल हैं। इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं। उनके पास कुल 1241 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं दागी उम्मीदवारों की बात करें तो 889 में से 183 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 141 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

इस फेज में यूपी की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार की 8, बंगाल की 8, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव हो रहा है। वहीं मतदाताओं की बात करें तो कुल 11.13 करोड़ मतदाता इस फेज में वोट करेंगे।

Live Updates

Created On :   25 May 2024 8:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story