लोकसभा चुनाव 2024: कमलनाथ को लेकर विजयवर्गीय का बड़ा दावा, बताया आखिर क्यों बीजेपी में शामिल नहीं हो पाए?

कमलनाथ को लेकर विजयवर्गीय का बड़ा दावा, बताया आखिर क्यों बीजेपी में शामिल नहीं हो पाए?
  • कमलनाथ के बीजेपी में शामिल न हो पाने को लेकर विजयवर्गीय का बड़ा दावा
  • बोले - वो आना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो सका
  • एमपी की सभी 29 सीटें जीतने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव के सात में से पांच चरण कंप्लीट हो चुके हैं। आने वाले चरणों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बीजेपी में आना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो सका। इसका साथ ही बीजेपी नेता ने दावा किया कि बीजेपी छिंदवाड़ा समेत मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी। बता दें कि बीजेपी आलाकमान ने विजयवर्गीय को लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा का प्रभारी बनाया था। इस हाईप्रोफाइल सीट पर पहले ही चरण में चुनाव संपन्न हो चुका है।

कमलनाथ आना चाहते थे लेकिन संभव नहीं हो सका

एक न्यूज चैनल से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''सिर्फ छिंदवाड़ा और मंडला नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें जीतेंगे। छिंदवाड़ा निश्चित रूप से जीतेंगे।'' वहीं, चुनाव से पहले कमलनाथ के बीजेपी में आने वाली बात पर उन्होंने कहा, कुछ बाते सार्वजनिक नहीं की जाती हैं, कमलनाथ आना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो सका। यह क्यों संभव नहीं हो सका, ये मैं अभी नहीं बता सकता, लेकिन इस बारे में विचार जरूर हुआ था।

बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले ही कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने की खून अटकलें लगाई जा रहीं थीं। कहा जा रहा था कि वो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी आलाकमान द्वारा उन्हें नजरंदाज करने को लेकर नाराज चल रहे थे। साथ उन्हें अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के राजनीतिक भविष्य की चिंता भी सता रही थी। उस समय नकुलनाथ द्वारा अपने एक्स बायो से कांग्रेस का नाम हटा देने के बाद अटकलों का बाजार और गर्म हो गया था।

छिंदवाड़ा से सांसदी का चुनाव लड़ रहे नकुलनाथ

कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने एक बार फिर नकुलनाथ को सांसद का उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला बीजेपी के बंटी साहू से है। छिंदवाड़ा में चुनाव के दौरान बीजेपी के संभाग प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने आयोग से अपील की थी कि जिस घर में नकुलनाथ रुके हैं उसकी अच्छी तरह से तलाशी ली जाए।

Created On :   22 May 2024 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story