सरकार पर निशाना: विहिप ने बिहार सरकार के छुट्टियों के कैलेंडर को 'हिंदू द्रोही' करार दिया

विहिप ने बिहार सरकार के छुट्टियों के कैलेंडर को हिंदू द्रोही करार दिया
  • विश्व हिंदू परिषद ने बिहार की नीतीश सरकार पर साधा निशाना
  • स्कूलों की छुट्टियों के कैलेंडर को हिंदू विरोधी बताया
  • बिहार सरकार से वापस लेने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद ने बिहार की नीतीश सरकार द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी स्कूलों की छुट्टियों के कैलेंडर को हिंदू विरोधी और हिंदू द्रोही एजेंडा बताते हुए बिहार सरकार से इसे अविलंब वापस लेने की मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बिहार सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार की सरकार गजवा-ए-हिंद के पीएफआई के सपने को साकार करने में लगी है, लगातार पीएफआई और जेहादी तत्वों के सामने नतमस्तक होने वाली बिहार सरकार का एक और हिंदू द्रोही एजेंडा सामने आ गया है।

बंसल ने आगे कहा कि 2024 के सरकारी अवकाश की सूची में शिवरात्रि, रामनवमी, श्रावणी सोमवार, जन्माष्टमी, अनंत चतुर्दशी, भैया दूज, गोवर्धन पूजा और गुरु नानक जयंती के साथ-साथ कार्तिक पूर्णिमा जैसे मुख्य और पवित्र भारतीय अवकाशों को समाप्त कर ईद, बकरीद और मोहर्रम की छुट्टियों को बढ़ा कर आखिर बिहार सरकार क्या संदेश देना चाहती है ? क्या हिंदू दोयम दर्जे का नागरिक हैं ?

विहिप प्रवक्ता ने नीतीश कुमार और विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का हिंदू समाज इसे कदापि स्वीकार नहीं करेगा और सरकार को अविलंब इसे वापस लेना चाहिए।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Nov 2023 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story