ग्रेवी मिलने पर गाली गलौज: उत्तरप्रदेश के भदोही में बीजेपी सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर बोटी पर बवाल, देर रात तक चली मारपीट
- बोटी की जगह सिर्फ दी गई तरी
- बोटी ने मिलने पर भड़का युवक
- युवक ने परोसने वाले को दी गाली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के भदोही में बीजेपी सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर बोटी पर बवाल हो गया। ये पूरा मामला मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा का बताया जा रहा है। आपको बता दें बीजेपी सांसद के मिर्जापुर कार्यालय पर बीती रात मटन पार्टी थी। इसमें आसपास के सैकड़ों लोग आए हुए थे। कार्यालय के अंदर लोग जमीन पर बैठ कर बकरे की मटन का लुत्फ उठा रहे थे। अचानक पार्टी में हंगामा हो गया।
हंगामा तब हुआ जब पार्टी में शामिल एक युवक को सांसद के ड्राइवर के भाई ने बोटी की जगह सिर्फ तरी (रसा) पानी- पानी वाली ग्रेवी परोस दी। इस पर युवक भड़क गया। जैसा कि बताया जा रहा है कि युवक ने परोसने वाले को अनाप शनाप बोला, गाली गलौज होने लगी और उसके विरोध करने पर युवक ने उसे झाटा मारा दिया। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई और बवाल मच गया। बताया जा रहा है बवाल देर रात तक चलता रहा। और सांसद ऑफिस में मटन पार्टी युद्ध का मैदान बन गई। दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले , कई लोगों को चोटें आई। पंगत में बैठे लोग मारपीट देखते देखते अपनी-अपनी पत्तल लेकर भाग निकले। ये पूरी वारदात बीते दिन 14 नवंबर की रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक झगड़े के दौरान पंगत में बैठे कई लोग मटन का मजा ले रहे थे, वहीं कई लोग लड़ाई देख रहे थे। तो कई लोग धीरे से वहां खिसक गए। लोगों के मुताबिक कई लोग तो हाथों में रोटी और बोटी घर ले गए। काफी देर तक चले बवाल के बाद में मामला शांत हुआ। मारपीट की घटना के बाद बीजेपी सांसद के कार्यालय ने बताया कि पार्टी में आसपास के सैकड़ों लोग आए हुए थे शराब के नशे में कुछ लोग आपस में भिड़ गए। अब शांति है।
Created On :   15 Nov 2024 5:28 PM IST