हेमंत सरकार के दो और मंत्रियों ने राजभवन पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड सरकार के दो और मंत्रियों ने राजभवन पर निशाना साधा है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर तो राजभवन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को मंत्री बेबी देवी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए बगैर लौट गए। एक अन्य मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने राज्यपाल के गांवों के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।
राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर सोमवार को राजभवन में मंत्री बेबी देवी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उनकी गाड़ी में झामुमो के प्रवक्ता भी सवार थे। राजभवन की सिक्योरिटी ने मंत्री को छोड़ उनकी गाड़ी पर सवार बाकी लोगों को समारोह में जाने की इजाजत नहीं दी तो वे नाराज हो गए। उन्होंने अपनी गाड़ी लौटा ली और कहा कि राज्यपाल भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्हें यहां से बेइज्जत होकर लौटना पड़ रहा है। इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, क्योंकि जनता देख रही है कि चुने गए जनप्रतिनिधि को भी किस तरह अपमानित किया जा रहा है।
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को रोकना लोकतंत्र पर कुठाराघात है। इससे पहले भी कई मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुए हैं, जिसमें पार्टी के नेता-कार्यकर्ता शामिल होते रहे हैं। अब तुगलकी फरमान जारी किया गया है। समारोह के बाद मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने राजभवन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल जिस तरह गांव-गांव के दौरे कर रहे हैं, वह उनकी गरिमा के अनुकूल नहीं है।
बता दें तीन दिन पूर्व झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया था। विधानसभा के स्पीकर रबींद्र नाथ महतो भी झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल पर इसी तरह के आरोप लगा चुके हैं।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2023 9:07 PM IST