दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 6 पूर्व सांसदों को टिकट, बीजेपी ने तैयार की पूरी रणनीति, एक साथ सभी सीटों पर कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अभी केवल 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। अब बीजेपी भी जल्द उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एक सप्ताह के भीतर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया जाएगा।
क्या 26 साल का वनवास खत्म करेगी बीजेपी?
पार्टी इस बार कई पूर्व सांसदों को भी मौका दे सकती है। वहीं, कई सीटों पर बीजेपी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। बीजेपी को उम्मीद है कि 10 साल की एंटी एनकंबेंसी का सामना कर रही 'आप' के खिलाफ यदि उम्मीदवारों का चयन सावधानी करती है तो 26 साल के वनवास को खत्म किया जा सकता है।
पूर्व सांसदों को मिल सकता है टिकट!
बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में मनोज तिवारी को छोड़कर सभी सांसदों का टिकट काटा था। दिल्ली में 7 लोकसभा सीटें हैं। जिसमें बीजेपी 6 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा था। असल में बीजेपी की रणनीति थी कि इन सभी 6 सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाए। ऐसे में अब बीजेपी इन सभी पूर्व सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। इन मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी जैसे पूर्व सांसदों का नाम शामिल है। बीजेपी प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ उतारने की तैयारी में है। खुद वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। पार्टी ने भी वर्मा को तैयार रहने को कहा है।
पिछले दो चुनाव का हाल
राज्य में 70 विधानसभा सीटें हैं। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, बीजेपी को केवल 8 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा। इसके अलावा इस चुनाव में कांग्रेस का दिल्ली में सूपड़ा साफ हो गया। 2015 के मुकाबले में आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिलीं। वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में भी एक भी सीट नहीं जीत पाई।
Created On :   23 Dec 2024 6:43 PM IST