दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'वे जेल जाते हैं और ऐसे बाहर आते हैं जैसे ससुराल...', असदुद्दीन ओवैसी ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

- ओवैसी ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना
- वे जेल जाते हैं और ऐसे बाहर आते हैं जैसे ससुराल- ओवैसी
- दिल्ली में 5 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बड़ा हमला बोला है। दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश की।
असदुद्दीन ओवैसी ने आप नेताओं पर साधा निशाना
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, " मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि दिल्ली का मुख्यमंत्री जेल में जाता है, उस पर IPC के गंभीर चार्ज लगे, PMLA भी लगा है, सिसोदिया पर भी शराब का इल्जाम है, जैन पर भी आरोप है, ओखला से AAP के मौजूदा विधायक हैं, उन्हें भी जेल में डाल दिया गया है। वे जेल जाते हैं और ऐसे बाहर आते हैं जैसे कोई ससुराल गया हो। आखिर इनके पास कौन-सी जादू की झड़ी है जो हमारे AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान के पास नहीं है। आखिर क्या कारण है कि इनको न्याय मिल जाता है ?"
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
Created On :   30 Jan 2025 12:30 AM IST