J&K Politics: 'बीजेपी और NC के बीच नहीं होगा गठबंधन...', जम्मू-कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने अटकलों पर लगाया विराम

- जम्मू-कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने अटकलों पर लगाया विराम
- कहा- 'बीजेपी और NC के बीच नहीं होगा गठबंधन...'
- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को साफ कर दिया कि किसी भी हालत में बीजेपी के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन नहीं करेगा। उमर अब्दुल्ला ने कहा- हम (बीजेपी के साथ) किसी गठबंधन की बात नहीं कर रहे हैं, न ही इसकी कोई गुंजाइश है और न ही इसकी जरूरत है।
हाल ही में बीजेपी आर एस पठानिया ने एनसी और बीजेपी के बीच संभावित गठबंधन के संकेत दिए थे। इसी मामले को उमर अब्दुल्ला ने अपना पक्ष रखा है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा- हमारी राजनीति और राजनीतिक एजेंडा मेल नहीं खाता है। अगर हम जम्मू-कश्मीर की बात करें तो हमारे विचार भी काफी अलग हैं। विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान क्षेत्र से संबंधित सभी प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बता दें कि, हाल में कई बार देखा गया कि सीएम उमर अब्दुल्ला केंद्र सरकार के प्रति सॉफ्ट दिखे हैं। अब इस पूरे मामले पर भी विपक्ष उमर अब्दुल्ला पर तंज कसने के पीछे नहीं हट रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा- दिल्ली के साथ टकराव हम भी नहीं चाहते, लेकिन अगर उमर अब्दुल्ला नहीं करेंगे तो, लोगों की बात कौन करेगा?
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर साधा निशाना
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख और विधायक सज्जाद लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- उप-राज्यपाल का अभिभाषण, सत्ता में रहने पर बीजेपी के संभावित भाषण से अलग नहीं है। ऐसा लगता है कि दोनों (बीजेपी और एनसी) में वैचारिक समानता है। उन्होंने एक्स पर लिखा- अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35 ए का दूर-दूर तक कोई जिक्र नहीं. 5 अगस्त 2019 का कोई जिक्र नहीं. पुनर्गठन अधिनियम का कोई जिक्र नहीं।
बता दें कि, विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ी थी। हालांकि, सरकार में कांग्रेस ने बाहर से समर्थन दिया है। दोनों दलों में कई मौकों राजनीतिक टकराव भी देखने को मिलती रहती है।
Created On :   3 March 2025 9:36 PM IST