बंगाल में कांग्रेस को समर्थन देने का सवाल ही नहीं : सीएम ममता
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि माकपा, कांग्रेस और भाजपा की पश्चिम बंगाल में मिलीभगत है। मुख्यमंत्री ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी पर भाजपा के गुप्त एजेंट के रूप में काम करने का भी आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के चरण के दौरान पूरी प्रक्रिया काफी शांतिपूर्ण रही।
उन्होंने कहा, जो लोग दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में अब शांति नहीं है, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि वह याद करें कि माकपा के शासन के दौरान कैसा था। अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि अभिषेक राजनीति में उस समय से शामिल हैं जब वह दो साल के थे। मैं तब अस्पताल से घर लौटी थी। सीपीआई (एम) के गुंडों द्वारा पीटे जाने के बाद मेरे सिर पर पट्टी बंधी थी। मैं पूरी घटना अपनी मां को बता रही थी और अभिषेक, जो तब दो साल का था, पूरी घटना को ध्यान से सुन रहा था।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jun 2023 8:05 PM IST