बिहार सियासत: तेजस्वी यादव होंगे CM चेहरा? कांग्रेस नेताओं में तरकरार, पार्टी नेताओं में दिखा अलग-अलग मत

तेजस्वी यादव होंगे CM चेहरा? कांग्रेस नेताओं में तरकरार, पार्टी नेताओं में दिखा अलग-अलग मत
  • मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस नेताओं में भी तरकरार
  • तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस नेताओं में भी तरकरार
  • पार्टी नेताओं में दिखा अलग-अलग मत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में भी संशय जारी है। बुधवार को भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तय नहीं हुआ है। समय आने पर इसका फैसला होगा। महागठबंधन में राजद और कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है। मगर चेहरा अभी तय नहीं है। समय आने पर सब क्लियर होगा।

वहीं, कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि तेजस्वी महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे हैं। बिहार प्रभारी के आने से पहले यह तय हो चुका है कि कौन बिहार में महागठबंधन का चेहरा है। तेजस्वी को छोड़कर और कोई नहीं।

कांग्रेस में मतभेद

गौरतलब है कि, दिल्ली में मंगलवार को बिहार कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के अलावा बिहार के कई सीनियर नेता मौजूद रहे। जिसके बाद बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगी।

हालांकि, बैठक के बाद प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तेजस्वी यादव की सीएम उम्मीदवारी पर कहा कि जब बैठक होगी, तब तय होगा कि सीएम कौन होगा? सीएम घोषित करना है या नहीं? अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा।

Created On :   26 March 2025 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story