Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना, पोस्टर में पीएम मोदी को दिखाया गायब, बीजेपी का पलटवार - 'वो PAK से ऑर्डर ले रही'

कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना, पोस्टर में पीएम मोदी को दिखाया गायब, बीजेपी का पलटवार - वो PAK से ऑर्डर ले रही
  • पहलगाम टेरर अटैक को लेकर गरमाई सियासत
  • कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • सिर और हाथ-पैर गायब वाला पोस्टर किया शेयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा में चूक को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस ने पीएम मोदी का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके सिर और हाथ पैर गायब दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'जिम्मेदारी के समय GAYAB'। वहीं, इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है। कांग्रेस पाकिस्तान आतंक के डीपस्टेट की टूलकिट बन गई है।

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है, कि पाकिस्तान के बोल बोलने जरूरी है? वे पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं? जब भारतीयों का खून बहता है तो क्या उन्हें ये देखकर गुस्सा नहीं आता? उनके नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सैफुद्दीन सोज ने हमसे कहा कि हम पाकिस्तान की सुने और पाकिस्तान को पानी नहीं रोके। कांग्रेस किसके साथ खड़ी है? भारत के या पाकिस्तान के? जब पाकिस्तान पर भारत सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो कांग्रेस सवाल उठाती है। अब कांग्रेस का प्रो-पाकिस्तान चेहरा एक्सपोज हो गया है।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर पाकिस्तान से ले रही है। कांग्रेस पार्टी के ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री कोट करते हैं। तो आज देश के सामने ये स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस, पाकिस्तान के आतंक के डीपस्टेट की जुगलबंदी चल रही है. कांग्रेस के अलग-अलग नेता फिर चाहे वे सिद्धारमैया हो या कांग्रेस के जम्मू कश्मीर के चीफ हो गए, जो कह रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए। अगर कांग्रेस का चाल-चरित्र और नीति आज पाकिस्तान समर्थक टेरर पार्टी की है। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी का चाल और चरित्र वही है जो एंटी नेशनल पार्टी का होता है।

Created On :   29 April 2025 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story