महाराष्ट्र सियासत: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग हुई तेज, गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, जानें पूरा मामला
![डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग हुई तेज, गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, जानें पूरा मामला डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग हुई तेज, गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, जानें पूरा मामला](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401427-.webp)
- डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बयान से सियासत गर्म
- उद्धव ठाकरे ने भी शिंदे को दी खुली चेतावनी
- महाराष्ट्र की सियासत हुई गर्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने मुंबई में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे को खुलेआम चेतावनी दी है। जिस पर सियासत तेज हो सकती है।
अपनी पार्टी के कुछ सदस्यों के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने आज बड़ा बयान दिया है। बीते कुछ दिनों से चर्चा है कि उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना-यूबीटी के नेता एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। जिस पर शुक्रवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे ने कहा- यदि आप (एकनाथ शिंदे और भाजपा) 'मर्द की औलाद' हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को एक तरफ रख दें और हमारे साथ आकर लड़ें। हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है। यदि आप अब हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम आपका सिर फोड़ देंगे।
शिंदे ने भी दिया जमकर बयान
इधर, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने 'ऑपरेशन टाइगर' पर कहा कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता, उसके लिए शेर का कलेजा होना चाहिए। मेरे काम से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के लोग मुझसे मिलते रहते हैं। इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा- मैं जब मुख्यमंत्री था, तब भी मेरे आवास 'वर्षा' के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे। आज भी हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें 440 वॉल्ट का झटका महाराष्ट्र की जनता ने दिया है। उससे वो उभर नहीं पाए हैं। विधानसभा चुनाव में लोगों ने हम पर भरोसा जताया है। लोगों ने उन्हें एक ही झटका मारा है, लेकिन झटका सॉलिड मारा है। शिंदे ने कहा कि भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों से उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) के कई पदाधिकारी आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। लोगों को शिवसेना पर भरोसा है। हम सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग घर पर बैठे हैं, वे घर पर ही रहें। जब वे हारते हैं, तो वे EVM को दोष देते हैं।
Created On :   8 Feb 2025 12:29 AM IST