सूरजमुखी के एमएसपी को लेकर हरियाणा सरकार ने मानी किसानों की मांग, खत्म हुआ धरना प्रदर्शन, किसानों ने जश्न के जरिए जाहिर की खुशी

सूरजमुखी के एमएसपी को लेकर हरियाणा सरकार ने मानी किसानों की मांग, खत्म हुआ धरना प्रदर्शन, किसानों ने जश्न के जरिए जाहिर की खुशी
  • हरियाणा सरकार ने किसानों की मानी मांगें
  • खत्म हुआ किसानों का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूरजमुखी के बीज के एमएसीपी की मांग को लेकर दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को जाम करके धरने पर बैठे किसानों की बात सरकार ने मान ली है। ये किसान बीते कुछ दिनों से सूरजमुखी के बीज के उचित कीमत के लिए धरना प्रदर्शन पर बैठे थे। इस मौके पर कुरुक्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरकार ने पहले सूरजमुखी के बीज की कीमत 4800 रुपए प्रति क्विंटल तय किया था। फिर उसे बढ़ाकर 4900 रुपए किया गया था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यानि अब सूरजमुखी के बीजों को 5000 रुपए प्रति क्विंटल की रेट पर खरीदा जाएगा। साथ ही सरकार ने कहा है कि सूरजमुखी की खरीदारी 'भावांतर भरपाई योजना' के खरीद मूल्य या प्रतिपूरक राशि (1000 रुपए प्रति क्विंटल) बढ़ाकर किसानों को उचित मुल्य दिए जाएंगे।

आंदोलन समाप्त हुआ- राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा, "आंदोलन समाप्त हुआ है आज रास्ते खोल दिए जाएंगे। हम इसलिए विरोध कर रहे थे कि हमारी फसल MSP पर खरीदी जाए। हम आगे भी MSP पर लड़ाई पूरे देश में करेंगे। भारत सरकार को MSP की जो दर है वह देना होगा।" एक संयुक्त प्रेस वार्ता में किसान नेता राकेश टिकैत व अन्य किसान नेता ने कहा कि हमने एक हफ्ते तक संघर्ष किया है और आज आप सबके सहयोग से हमारी मांग को सरकार ने मान लिया है।

जानें किसान क्यों कर रहे थे प्रदर्शन?

दरअसल, यह पूरा मामला एमएसपी और सूरजमुखी के बीज से जुड़ा हुआ है। किसानों की मांग है कि जब सूरजमुखी की फसल की MSP बाजार में 6,400 रुपये है, तो हमारी फसलों को 4000-4500 में क्यों खरीदा जा रहा है। किसानों का कहना था कि हम लोग 4000-4500 रुपये में सूरजमुखी की फसल को बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इससे पहले भी हरियाणा के किसान इन्हीं सब मुद्दों को लेकर राज्य के कुरुक्षेत्र के शाहबाद में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान किसान वहीं पर सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन कर किसानों को खदेड़ना शुरू किया। जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया।

हाल ही में किसानों ने अपनी मांग के लिए गन्नौर के शाहपुर रोड और गोहाना में पानीपत रोहतक रोड को भेसवान गांव के पास सड़क जाम कर दिया था। ये सभी किसान अपने नेता और भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की रिहाई की भी मांग कर रहे थे। जिन्हें लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में लगी हुई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर महापंचायत आयोजित करने के लिए यहां इकट्ठा हुए किसानों ने कुरुक्षेत्र में सड़क जाम कर दी है।

किसानों ने मनाया जश्न

सूरजमुखी के बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मुल्य (MSP) की मांग पर राज्य सरकार की सहमति के फैसले के बाद किसानों ने जश्न मनाया। इस जश्न के दौरान पटाखें भी फोड़े गए।

Created On :   13 Jun 2023 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story