दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: वोट के बदले नोट को लेकर नहीं थम रहा विवाद, परवेश वर्मा ने AAP नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मामला
- दिल्ली में अगले साल होने है विधानसभ चुनाव
- आप और भाजपा में बयानबाजी तेज
- परवेश वर्मा ने आप नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस क्रम में पश्चिम दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और धन उगाही के लिए जानबूझकर अभियान चलाने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने अपनी शिकायत में आप की सदस्य उषा और पार्टी के अन्य नेताओं के इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
परवेश वर्मा ने आप के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
यह विवाद तब शुरू हुआ जब 'आप' नेता उषा ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के माध्यम से उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश की थी। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "मेरे घर पर भाजपा के प्रवेश वर्मा सुबह 9.30 बजे आए थे...। क्या मेरी इतनी कीमत है कि मुझे भाजपा खरीद सकती है?"
प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें "झूठा और मनगढ़ंत" बताया। उन्होंने कहा कि यह आरोप उषा की पांच लाख रुपये की मांग ठुकराने के बाद लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मांग नहीं मानी, तो उषा ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
यह भी पढ़े -कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जारी किया संदेश, बोलीं - 'हमने ऐसा नेता खो दिया जिसने पूरे दिल और दिमाग से देश सेवा की'
आप पार्टी के नेताओं पर मानहानि का लगाया आरोप
भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में कहा, "यह एक स्पष्ट रूप से धन उगाही और मानहानि का मामला है। उषा, आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही हैं।"भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि इस "मानहानिकारक वीडियो" को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से उषा और उनके सहयोगियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है, और मानहानि, धन उगाही तथा आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
Created On :   28 Dec 2024 2:24 AM IST