कांग्रेस पर अब तक का सबसे बड़ा वार, देवेंद्र फडणवीस ने कहा- तलवे चाट खुश करने में लगी, गहलोत का पलटवार, उल्टी गिनती शुरू...
- पीएम मोदी आज बेंगलुरु में 26 किमी. तक का लंबा रोड शो करेंगे।
- बजरंग दल पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में अपनी-अपनी ताकत झोंके हुए हैं। भाजपा की ओर से आज यानी 6 मई को पीएम मोदी बेंगलुरु में 26 किमी. तक लंबा रोड शो करेंगे। जबकि कांग्रेस की ओर से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व सांसद राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगे। यह पहली बार होगा जब सोनिया गांधी किसी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। भाजपा के खिलाफ सोनिया आज कर्नाटक के हुबली में हल्ला बोलेंगी।
बता दें कि, चुनावी राज्य कर्नाटक में इन दिनों बजरंग दल ही मुद्दा बना हुआ है। जहां कांग्रेस इसे बैन करने की बात कह रही है तो वहीं भाजपा कांग्रेस को हिंदू विरोधी बता रही है। अब इसी मामले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है और कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। जबकि भाजपा की ओर से भी एक बयान सामने आया है जिसमे बजरंग दल को बैन करने को लेकर कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई गई है।
गहलोत ने क्या कहा?
कांग्रेस शासित प्रदेश, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, दक्षिण राज्य से ही देश की राजनीति में नई शुरूआत होगी। भाजपा का जिक्र करते हुए गहलोत ने आगे कहा कि, इन लोगों की कर्नाटक चुनाव से ही उल्टी गिनती शुरू होने वाली है। सब तैयार हो जाएं। उन्होंने आगे कहा कि, देश आज के दौर में तनाव, दंगों से काफी आगे जा चुका है। देश की स्थिति बहुत ही नाजुक है ये हम सबको समझना होगा। गहलोत ने रूस और चीन का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि, ये देश एक पार्टी की तरफ आगे बढ़ रहा है जहां रूस और चीन की तरह चुनाव नकली होते हैं और एक पार्टी का राज होता है।
तलवे चाट रही है कांग्रेस- देवेंद्र फडणवीस
वहीं कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने को लेकर बीजेपी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कर्नाटक के हुबली में फडणवीस एएनआई से खास बातचीत करते हुए कहा, "ये तुष्टीकरण की राजनीति है। जिस प्रकार से एक समुदाय को खुश करने के लिए कांग्रेस उसकी तलवे चाट रही है। मैं इसकी निंदा करता हूं। इस प्रकार का बयान देकर अगर वे वोट की राजनीति करना चाहते हैं तो कर्नाटक की जनता कांग्रेस को उनकी जगह दिखाएगी।"
कांग्रेस की स्ट्रेजी हुई फेल?
दरअसल, कांग्रेस ने जब से अपने घोषणा पत्र में ये कहा है कि अगर कर्नाटक में वो चुनाव जीतती है तो वो प्रदेश में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को बैन कर देगी। इसी मामले पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से भी कई नेता कह चुके हैं कि बजरंग दल को कोई नहीं बैन कर सकता है क्योंकि ये फैसला राज्य सरकार नहीं बल्कि केंद्र की सरकार करती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि, जिस स्ट्रेजी के तहत कांग्रेस ने ये घोषणा की थी वो उस पर ही उलटा पड़ गया है इसलिए अब उसे बचना चाहती है लेकिन प्रदेश के वोटर्स को बीजेपी याद दिलाती रहेगी कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है। ताकि बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
Created On :   6 May 2023 9:10 AM IST