संसद बजट सत्र: 'इंडिया अलायंस का अलाइनमेंट ही बिगड़ गया'- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बीजेपी के 370 सीट जीतने का दावा

इंडिया अलायंस का अलाइनमेंट ही बिगड़ गया- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बीजेपी के 370 सीट जीतने का दावा
  • धन्यवाद प्रस्ताव पर बोले पीएम मोदी
  • कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
  • लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति की स्पीच पर धन्यवाद भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने जवाहरलाल नेहरु से लेकर कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने परिवारवाद को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि एक ही प्रोडक्ट को कई बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई। इसके साथ ही पीएम ने आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 और बीजपी 370 सीटें मिलने का दावा किया।

पीएम ने कहा, "हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। सिर्फ 100-125 दिन बाकी हैं। मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। इससे NDA 400 के पार पहुंच जाएगी और बीजेपी को 370 सीटें जरूर मिलेंगी। तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा।"

अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में बैठेगा विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां(विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है।आपलोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।"

विपक्षी नेता खो चुके चुनाव लड़ने का हौसला

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "वे विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।" इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा, "मैं देख रहा हूं कि आपमें (विपक्ष) से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। मैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं। बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्य सभा में जाना चाहते हैं।"

कांग्रेस नहीं निभा पाई विपक्ष का दायित्व

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अच्छे विपक्ष न बन पाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते। लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया।" उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा "एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है।"

पीएम द्वारा परिवारवाद का जिक्र करने पर विपक्षी दलों ने अमित शाह और राजनाथ सिंह का नाम लिया। जिस पर पीएम मोदी ने कहा "हम किस परिवारवाद की चर्चा करते हैं। अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर जनसमर्थन से एक से अधिक लोग अगर राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसको हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा। हम उस परिवारवाद की चर्चा करते जो पार्टी परिवार चलाती है। जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है। जिस पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग की करते हैं। वे परिवारवाद है। राजनाथ सिंह और अमित शाह की कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। इसलिए जहां एक परिवार को पार्टियां लिखी जाती है वे लोकतंत्र में उचित नहीं है। एक परिवार के 10 लोग राजनीति में आए कुछ बुरा नहीं है।"

इंडिया अलायंस का अलाइनमेंट ही बिगड़ गया

प्रधानमंत्री विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस का विश्वास सिर्फ एक परिवार पर ही रहा है, एक परिवार के आगे वे न कुछ सोच सकते हैं और न देख सकते हैं। कुछ दिन पहले भानुमति का कुनबा जोड़ा लेकिन फिर एकला चलो रे करने लग गए। अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया।"

जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का किया जिक्र

अपने भाषण में पीएम मोदी ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नेहरू ने कहा था कि "हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर पर नहीं है। हम इतना काम नहीं करते जितना विदेशी देशों के लोग करते हैं। यह ना समझिए वे देश कोई जादू से खुशहाल हो गए हैं वे अक्ल और मेहनत से खुशहाल हुए हैं"।

उन्होंने आगे कहा, इंदिरा गांधी की सोच भी जवाहरलाल नेहरू से ज्यादा अलग नहीं थी। उन्होंने भी लाल किले से कहा था कि दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मसंतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते है और जब कोई कठिनाई आ जाती है तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं।

कांग्रेस ने नहीं किया ओबीसी समुदाय के साथ न्याय

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, "कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने ओबीसी समुदाय के साथ न्याय नहीं किया। कुछ दिन पहले ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 1970 में जब वे बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया। कांग्रेस ओबीसी को बर्दाश्त नहीं कर सकती। वे गिनती करते रहते हैं कि सरकार में कितने ओबीसी हैं। क्या आप (कांग्रेस) यहां सबसे बड़ा ओबीसी नहीं देख सकते?"

जब भी कांग्रेस आती है महंगाई लाती है

पीएम मोदी ने कहा कि देश में जब भी कांग्रेस की सरकार आई है महंगाई कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा, "इतिहास गवाह है जब भी कांग्रेस आती है महंगाई आती है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट हुए, 'मेहंगाई मार गई' और 'मेहंगाई डायन खाये जात है'। ये दोनों गाने कांग्रेस के शासनकाल में आए। यूपीए के कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी, इसे नकार नहीं सकते। उस पर उनकी सरकार का तर्क क्या था? असंवेदनशीलता। यह कहा गया था कि महंगी आइसक्रीम खा सकते हो तो महंगाई का रोना क्यों रोते हो?"

Created On :   5 Feb 2024 2:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story